Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- नंबर एसोसिएशन की मासिक बैठक

 नंबरदार एसोसिएशन  


रादौर
NEWS नंबरदार एसोसिएशन हरियाणा शाखा रादौर की मासिक बैठक का आयोजन तहसील परिसर में किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधन नैब सिंह खुर्दबन ने की। बैठक की शुभारंभ से पूर्व दो मिनट का मौन रखा गया। जिसके माध्यम से नंबरदार जियालाल व ऋषिपाल की मृत्यु पर शोक प्रकट किया गया और उनकी आत्मिक शांति की कामना की गई। जिसके बाद बैठक में किसानों को पराली न जलाने बारे जागरूक करने व युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें जागरूक करने के लिए चलाएं जाने वाले अभियान को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। प्रधान नैब सिंह ने कहा कि पराली के जलाने से न केवल भूमि की उर्वरा शक्ति नष्ट होती है बल्कि इससे पर्यावरण प्रदूषण को भी बढ़ावा मिलता है। इसलिए यह हम सभी को नैतिक कत्र्तव्य बनता है कि हम सभी मिलकर इसकी रोकथाम का प्रयास करे और पराली जलाने वाले किसानों को जागरूक करे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गांव में भी अब नशा तेजी से पांव पसार रहा है। जिससे वहां के युवा इसके शिकार हो रहे और उनसे संबंधित घर बर्बादी की ओर बढ़ रहे है। इसलिएं अगर इसे समय रहते नहीं रोका गया तो यह युवा पीढ़ी के लिए काफी नुकसानदायक होगा। उन्होंने इसके विरोध में एक अभियान चलाने व युवाओं को नशे की आदतों से दूर रहने के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाएंगा। इस अवसर पर शिवकुमार संधाला, वेद प्रकाश, बलराम कश्यप, कुलदीप सिंह, बलविंद्र, अरूण कुमार, सतपाल, जिलेसिंह, प्रगट सिंह, माराज व पवन कुमार इतयादि उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads