हादसा
रादौर NEWS। स्ट्रीट लाईट के पोल से बंधी तार से तोलियां उतारते समय एक युवक करंट की चपेट में आ गया। परिजन उसे ईलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे पूर्व परिजनों ने युवक के बचने की आस को लेकर हर प्रकार के जतन भी किएं। यहां तक कि उसे मिट्टी में भी दबाया गया लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी। युवक दो बहनो का इकलौता भाई था जो कि अलाहर में 12वीं कक्षा में पढ़ता था।
गांव जयपुर निवासी 16 वर्षीय अमित सुबह
के समय तार पर सूख रहे तोलियों को उतार रहा तो अचानक तब वह उसमें आ रहे करंट की
चपेट में आ गया। परिजनों ने जैसे ही उसे कंरट की चपेट में आता देखा तो तुरंत उसे
वहां से छुडवाया और डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित
कर दिया। जिसके बाद युवक को गांव में अंतिम संस्कार किया गया।
- ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू कार्यो
के लिए बिजली के पोल का सहारा लेना नई बात नहीं
बिजली के पोल से रस्सी व तार बांध कर
रखना ग्रामीण क्षेत्रों में आमतौर पर देखा जाता है। जिससे इस प्रकार की घटनाएं
होती है। कई बार तो ग्रामीण अपने पशुओं को भी बिजली के पोल से बांध देते है। बारिश
के मौसम या फिर आसपास गीला होने की वजह से वहां करंट आ जाता है और इस प्रकार की
घटनाएं हो जाती है। लेकिन इसके बाद भी ग्रामीण इन घटनाओं से कोई सबक नहीं ले रहे
है और जाने अनजाने में इस प्रकार की गलती कर देते है, जो उनके लिए काफी
घातक सिद्ध होती है। ये भी पढ़ें..