“समान काम…समान वेतन’’
पंचकूला news। वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन हरियाणा की ओर से घोषित तीन दिवसीय महाआंदोलन के पहले दिन प्रदेश भर से यहां आए सैकड़ों प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री का आवास घेरने जा रहे थे। अपनी पुरानी मांग को लेकर, समान काम, समान वेतन की नीति लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे वोकेशनल टीचरों पर हरियाणा पुलिस और आइटीबीपी के जवानों ने जमकर लाठियां बरसाई। प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की ओर से वाटर कैनन से पानी की बौछार की गई। टीचर्स को पुलिस ने हाउसिग बोर्ड चौक पर रोक दिया। जब टीचर्स ने आगे बढ़ने की कोशिश की तो उनपर लाठीचार्ज कर पानी की बौछार की गई। कई टीचर्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
पंचकूला में वोकेशनल टीचर एसोसिएशन का तीन दिवसीय महा आंदोलन हुआ शुरू.
सैकड़ों की संख्या में प्रदेशभर से वोकेशनल टीचर पंचकूला के सेक्टर 5 धरना स्थल पर हुए एकत्रित.
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात.
समान काम, समान वेतन की नीति लागू करने की मांग.
अपनी मांगों को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन.
वेतन विसंगति दूर करने और वोकेशनल टीचर्स को विभाग में एडजस्ट करने सहित कई मांगों को लेकर लंबे समय से सरकार से मिल रहे आश्वासनों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर आज सड़कों पर उतरे वोकेशनल टीचर.
लाठीचार्ज
में करीब 𝟑𝟓 वोकेशनल टीचर घायल हुए हैं। इसमें मनदीप, राहुल, सुमनदीप कौर, अनिल दलाल, सीमा, तनुनीत कौर सहित 𝟏𝟓 टीचरों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को सेक्टर-𝟔 स्थित नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झड़प में आठ पुलिस
कर्मी भी घायल हुए हैं। बच्चों के साथ पहुंची थी प्रदर्शन में शामिल कई शिक्षिकाएं।
आंदोलनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने टीचर्स को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और कई को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि स्कूलों में 𝟏𝟓𝟕 ऐसे वाकेशनल टीचर्स कार्यरत हैं जिनका वेतन 𝟒𝟖 हजार 𝟏𝟏𝟐 रुपये है और 𝟐𝟐𝟕𝟖 ऐसे टीचर्स हैं जिन्हें 𝟐𝟑𝟐𝟒𝟏 रुपये वेतन दिया जा रहा है। जबकि दोनों केकार्य समान हैं, पर वेतन में अंतर 𝟐𝟒𝟖𝟕𝟏 रुपये का है। दोनों अनुबंध आधार पर काम कर रहे हैं। उनकी मांग है कि समान काम समान वेतन की नीति को लागू किया जाये। दूसरी मांग 𝟏𝟓𝟕 वोकेशनल टीचर्स की तर्ज पर 𝟐𝟐𝟖𝟗 टीचर्स को भी विभाग में मर्ज किया जाएं।
और ये भी पढ़ें..
Chandigarh
.png)





