Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- देहात में डेंगू का प्रकोप, दहशत में लोग

डेंगू का डंक

रादौर NEWS गांव चमरोड़ी में डेंगू के तीन मामले मिलने से स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। जिसके बाद विभागीय टीम गांव में पहुंची और घर घर जाकर घरों में जांच अभियान चलाया गया। जिसके तहत गमलों, पानी की टैंकी व कूलर इत्यादि में डेंगू का लारवा की जांच की गई। टीम को सर्च अभियान के दौरान डेंगू मच्छर का कोई लारवा नहीं मिला लेकिन फिर भी टीम के सदस्यों ने रूके पानी में तेल डाला और लोगों से भी एहतियात बरतने की अपील की। वहीं विभागीय अधिकारियों की माने तो अभी डेंगू के इन मामलों की कोई प्रशासनिक पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन एहतियात के तौर पर विभाग की ओर से सुरक्षा अभियान शुरू कर दिया गया है।

एसएमओ डा. विजय परमार ने बताया कि गांव चमरोड़ी की 2 महिलाओं व एक पुरूष के एक नीजि अस्पताल से मिली जानकारी के आधार पर डेंगू पॉजीटिव होने की सूचना मिली है। जिसके बाद विभाग ने उनकी पुख्ता रिर्पोट मांगी है। सूचना मिलने के बाद विभागीय टीम ने मोर्चा संभाल लिया और घर घर जाकर जांच की जा रही है। हालांकि टीम को जांच के दौरान किसी प्रकार का लारवा नहीं मिला है। जल्द ही गांव में पंचायत की मदद से फोगिंग भी करवाई जाएंगी। ताकि अन्य मामले बढऩे से रोके जा सके।

  • यह होते है लक्षण

डा. विजय परमार ने बताया कि डेंगू से ग्रस्त व्यक्ति को तेज बुखार की शिकायत होती है। इसके अलावा सिर दर्द व शरीर में दर्द की शिकायत भी रहती है। नाक बहना, आंखे लाल होना, भूख न लगना व प्लेटनेटस कम होना भी इसके लक्षण है। इसे अलावा गंभीर अवस्था में लाल चकते पडऩा, नाक, दांत व मुंह से खून आना शामिल है।

  • ऐसे बरते सावधानी

डेंगू से बचाव के लिए हमें कई प्रकार की सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है। डॉ. परमार ने बताया कि डेंगू ऐडिज मच्छर के काटने से होता है। यह मच्छर की उडान अधिक ऊंचाई तक नहीं होती।  और दिन के समय ही प्रभावी होता है। इस मच्छर की पहचान आसानी से की जा सकती है। क्योंकि इसके पंखो पर धारियां बनी होती है। यह मच्छर न पनपे इसके लिए हमें घर के गमलो, फ्रिज की ट्रे व कूलर इत्यादि में पानी इकट्ठा नहीं होने देना चाहिएं। समय समय पर इन्हें साफ करना चाहिएं। जहां तक संभव हो पूरी बाजू के कपड़े पहनने चाहिएं। मच्छर की रोकथाम के सभी प्रबंध करने चाहिएं। लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह के अनुसार ईलाज करवाना चाहिएं। 

Read more at..

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads