Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar- करवाचौथ यानि पति-पत्नी के प्रेम का पर्व

मेरा चाँद मुझे आया है नज़र

यमुनानगर news पुरे देश में करवाचौथ के व्रत की धूम है, बाजार भी दुल्हन की तरह सजे है, कही मेहँदी की दुकानें तो कही मीठे पकवान हर जगह करवाचौथ के इस व्रत की धूम दिखाई दे रही है। करवा चौथ का पर्व जहां पति की लंबी आयु के लिए महिलाओं द्वारा मनाया जाता है वहीं हरियाणा के यमुनानगर में भी सुहागिनों के द्वारा काफी हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाया गया। अधिकांश सुहागिनों के पति उनसे सात समुंद्र पार विदेशों में रहते हैं। आज टेक्नोलॉजी ने इतनी तरक्की कर ली है कि उन्हें अपने पति के विदेश में होने का बिल्कुल भी एहसास नहीं होता, वो अपने पतियों से दूर होते हुए उन्होंने बताया कि करवाचौथ का व्रत रखने के बाद वह फोन पर अपने पति से बात करती हैं। पति से नेट पर बात कर उनकी फोटो देखने के बाद ही व्रत खोलती है। कुछ एक कहना है कि हम लोग अपने मोबाइल पर ही अपने पति का चेहरा देखकर व्रत खोल लेती हैं।

सुहागिन ने बताया कि एक दूसरे के प्रति प्रेम और त्याग का प्रतीक करवाचौथ का व्रत हर सुहागिन पूरी साज-सज्जा व श्रृंगार करके सजधज कर रखती है। जब पति-पत्नी दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए प्यार की भावना हो तो कोई भी दूरी उनके इस प्यार में आड़े नहीं आ सकती। आज आधुनिक टेक्नोलॉजी ने उनकी इस दूरी को भी कम कर दिया है। महिलाओं ने सुबह सरगी के साथ इस व्रत की शुरूआत की और दोपहर के समय व्रत की कथा सुनी और आपस में थाली बदलकर पंडित से व्रत की कथा सुनी। रात को चांद के दर्शन साथ इंटरनेट पर पति फोटो देख कर व्रत खोलेंगी। 

वही, महिलाओ ने करवा पूजन करने के बाद पंजाबी गिद्धा डाल कर नाच गा कर करवाचौथ के व्रत को अनोखे ढंग से मनाया। सजना है मुझे सजना के लिए इसी गीत की तर्ज पर आज पुरे देश में करवाचौथ का व्रत रखने वाली पत्नियां भी  दुल्हन की तरह सज सवँर कर अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत को रखा हुआ है। गृहणियों ने दुल्हन की तरह सज सवँर कर करवाचौथ व्रत की पूजा की और व्रत की कथा सुनी। करवा पूजन करने के बाद सभी गृहणियों ने महिलाओ का पंजाबी नाच गिद्दा डाल कर नाच गा कर इस व्रत पर अपनी खुशी ज़ाहिर की और बताया कि आज का दिन उनके जीवन में विशेष महत्व रखता है और इस दिन को वो नाच गा कर धूम धाम से मना रही है। 

और ये भी पढ़ें..

Chandigarh

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads