मेले की तैयारियों में जुटा प्रशासन
CITY LIFE HARYANA | बिलासपुर : कपालमोचन मेला प्रशासक एवं उपमंडलाधीश बिलासपुर जसपाल सिंह गिल ने सूरजकुंड सरोवर पर स्थित श्राईन बोर्ड कार्यालय में मेले में विभिन्न ड्यूटियों पर पुजारी ड्यूटी, गुल्लक पर व चढ़ावे के रख रखाव में ड्यूटी पर तैनात कानूनगो, पटवारियों व अन्य कर्मचारियों की मीटिंग ली। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त आदेश किए कि कोई भी अपनी ड्यूटी में कोताही न बरतें, अगर डयूटी में कोई भी कर्मचारी कोताही करता पाया गया तो उस के खिलाफ करवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि ऐसे पवित्र स्थान पर आप सभी को डयूटी करने का मौका मिला है तो उसे पूरी लगन और श्रद्धा के साथ करें। उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी जब तक अपना स्थान नही छोड़ेगा जब तक की उसका रिलीवर न आ जाए। जिस भी कर्मचारी की ड्यूटी प्रसाद पर देने पर है, सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद दिया जाए।
एसडीएम जसपाल सिंह ने कहा कि जो भी श्रद्धालु मेले में आये उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना हम सबकी जिम्मेदारी है इसलिए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। कर्मचारियों की जिन क्षत्रों में ड्यूटी है उस क्षेत्र की पूरी व्यवस्थाओं का ध्यान रखें, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के साथ प्यार से बात करें। उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी कार्ड डालना को गले मे डाल कर रखेगें। उन्होंने कहा कि कर्मचारी यह भी सुनिश्चित करे कि सभी श्रद्धालुओं ने मास्क लगा हो और कोविड से बचाव की हिदायतों का पालन हो।
इस मौके पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी छछरौली जोगेश कुमार, एएसआर वीरेंद्र टांडा, सूचना केंद्र सहायक शमशाद अली, कानूनगो, पटवारी व ग्राम सचिव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।