Haryana is the first State in the country to distribute the fogging machines.Panipat has become the first district in this fight from where this programme is being started.
उन्होंने इसके लिए पंचायती राज के अधिकारियों को बधाई देते हुए
कहा कि उन्होंने कम समय में इन मशीनों की व्यवस्था करवाई है। पानीपत में सांकेतिक
रूप से 23 मशीनों का वितरण
किया गया है और प्रथम चरण में आगामी कुछ दिनों में लगभग 95 मशीनें गांवों में
दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर सभी सामुहिक रूप से प्रयास करेंगे तो आगामी
चार से पांच दिनों में सभी गांव कवर किए जाएंगे।
While congratulating the officers of
Development and Panchayati Raj Department for this, he said that they have got
these machines arranged in a very limited time. As many as 23 machines have
been distributed in Panipat in the first phase and about 95 machines are being
given in the villages in the next few days. He said that through collective
efforts all villages will be covered in the next four to five days.
Dushyant Chautala said that even in urban areas, whether it is a colony or a sector, fogging machines will be ensured everywhere. He said that after preparing a complete plan for this, they should also appoint an administrative officer to regularly monitor it so that a huge campaign against dengue and malaria could be carried out within the district. He stressed that such machines are fully automatic and should be put to immediate use. The youth of the villages should be associated with this social work and this work should be done by taking them along. The village secretary and BDPO should also keep an eye on this. Continuous fogging will reduce the cases of dengue and malaria.
Haryana is the first State in the country to distribute the fogging machines
Deputy Chief Minister, Dushyant Chautala said that Haryana is the first state in the country where fogging machines are being distributed in this way. Its purpose is to effectively curb the spread of the disease due to mosquito bite. He said that earlier as an MP, he had distributed 350 fogging machines in Hisar from the MP quota. Deputy Chief Minister, Dushyant Chautala said that the persons concerned should also take complete training in operating this machine to avoid any issue. He also suggested that the Panchayat, Ward, Municipality, Corporation etc should work setting daily targets and by ensuring a monitoring group.
He said that even in the Covid-19 pandemic, everyone has done a commendable work together but this pandemic has not stopped yet. Cases are increasing continuously in Russia and Europe. So we have to follow the covid guidelines and pay attention to it. He expressed hope that the target given to the district administration would be fulfilled in future.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में भी चाहे कॉलोनी हो
या सैक्टर हो उन सभी में फोगिंग मशीन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वे इसके लिए एक
पूरी योजना तैयार करके इसकी मॉनटरिंग करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी की डयूटी भी
लगाएं ताकि जिला के अन्दर डेंगू और मलेरिया के विरूद्ध बहुत बड़ा अभियान चलाया जा
सके। उन्होंने जोर देकर कहा कि ये मशीने पूरी तरह से ऑटोमैटिक हैं और इन्हें फौरी
तौर पर उपयोग में लाया जाए। गांवों के युवाओं को इस सामाजिक कार्य से जोड़ा जाए और
उनको साथ लेकर यह काम किया जाए। ग्राम सचिव और बीडीपीओ इसको लेकर निरीक्षण भी करते
रहें। लगातार फोगिंग से डेंगू और मलेरिया के केसों में गिरावट आएगी।
हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य जहां किया जा रहा है फोगिंग
मशीनों का वितरण
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा देश का पहला
ऐसा राज्य है जहां इस तरह से फोगिंग मशीन का वितरण किया जा रहा है। इसका उद्देश्य
मच्छरों पर कड़ा प्रहार कर इनसे फैलने वाली महामारी को प्रभावी रूप से रोकना है।
उन्होंने कहा कि इससे पूर्व में उन्होंने बतौर सांसद हिसार में 350 फोगिंग मशीनों का वितरण
सांसद कोटे से करवाया था। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस
मशीन को चलाने की पूरी ट्रेनिंग भी ले लें ताकि कोई दिक्कत ना हो। इसका
लक्ष्य निर्धारित कर पंचायत, वार्ड, नगरपालिका, निगम इत्यादि स्तर पर कार्य करें। मॉनटरिंग ग्रुप बनाकर इस
अभियान को चलाया जाए।
उन्होंने कहा कि कोविड महामारी में भी सभी ने मिलकर अच्छा काम
किया है लेकिन यह महामारी अभी रूकी नहीं है। रूस और यूरोप में लगातार केस बढ़ रहे
हैं। इसलिए हमें कोविड नियमों का पालन करना होगा और इस पर ध्यान देना होगा। उन्होंने
आशा व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को जो लक्ष्य दिया गया है वे भविष्य में
इसे पूरा करेंगे।
इस मौके पर पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, जजपा नेता देवेन्द्र
सिंह कादियान, डीसी सुशील सारवान, निगमायुक्त आर.के.सिंह, एसपी शशांक कुमार
सावन, एसडीएम धीरज चहल, सीईओ जिला परिषद
विवेक चौधरी सहित सभी खण्ड के बीडीपीओ और विभिन्न जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
और ये भी पढ़ें..
Chandigarh