60 ग्राम स्मैक के साथ 50 वर्षीय महिला गिरफ्तार
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम ने 50 साल की नसरीन वासी खड्डा कॉलोनी, नजदीक सुधीर की चक्की, पुराना हमीदा को 60 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बरामद स्मैक की कीमत करीब ढाई लाख रुपए है। पुलिस जांच में सामने आया कि नसरीन का दामाद अल्लाह बंदा उसे स्मैक सप्लाई करता है। बंदा के ग्राहक ही नसरीन से स्मैक खरीदते हैं।
पुलिस के पास पुख्ता सूचना थी कि सास और दामाद नशीला पदार्थ बेचने का काम करते हैं। इस पर सैल इंचार्ज इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह ने सब इंस्पैक्टर राजकुमार, सब इंस्पैक्टर धर्म सिंह, सब इंस्पैक्टर जसवीर सिंह, एएसआई जसवीर सिंह, लेडी हैड कांस्टेबल सरस्वती व ड्राइवर अमरजीत को शामिल कर टीम का गठन किया। टीम ने सूचना के मुताबिक रेड की और नसरीन को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि 28 वर्षीय अल्लाह बंदा पूर्व में भी नशा तस्करी करता रहा है। वर्ष 2020 में एंटी नारकोटिक्स सैल ने उसे 100 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा था। अब नसरीन वाला पहला मामला है जब इतनी बड़ी खेप के साथ महिला पकड़ी गई हो। हालांकि एंटी नारकोटिक्स सैल, जठलाना व सढौरा थाना में महिलाओं को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। इंस्पैक्टर जोगिंदर सिंह की तैनाती के बाद इस तरह का यह पहला मामला है। इंस्पैक्टर ने बताया कि यदि कहीं नशा बिक रहा है तो 24 घंटे सातों दिन सैल को सूचना दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखते हुए तुरंत कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं सूचना देने वाले व्यक्ति को उच्चाधिकारियों से सम्मानित भी करवाया जाएगा। डाक के जरिए भी सूचना दी जा सकती है। स्टाफ की कोशिश ये है किस जिले से नशे को खत्म किया जाए। इस काम में औपचारिकता नहीं बल्कि दिल से काम किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल की नशा मुक्ति मुहिम को कामयाब करने के लिए सेल प्रयासरत रहेगा। आमजन का सहयोग भी अपेक्षित है।
READ ALSO :- एंटी नारकोटिक्स सेल ने ढाई लाख की स्मैक के साथ महिला को किया गिरफ्तार।