शहीद भगत सिंह चौक से रेलवे स्टेशन चौक तक सड़क के दोनों ओर से हटाया गया अतिक्रमण
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : नगर निगम की टीम ने बुधवार को रेलवे रोड पर शहीद भगत सिंह चौक से रेलवे स्टेशन तक अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर रखा दुकानदारों व रेहड़ी व फड़ी वालों का सामान भी जब्त किया। एक दिन पहले नगर निगम की ओर से सभी दुकानदारों व स्ट्रीट वेंडर्स को सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण न करने की मुनादी की थी। बावजूद इसके दुकानदारों ने आधी सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ था। इससे जहां शहरवासियों को सड़क से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि निगम की टीम को देखकर कुछ दुकानदारों ने पहले ही अपना सामान उठाकर दुकान के अंदर रख लिया था।
नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर के आदेशानुसार अतिक्रमण हटाने के लिए सीएसआई सुरेंद्र चौपड़ा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम में एएसआई सतबीर सिंह, सुमित बैंस, एएसआइ कृष्ण कुमार, राकेश व अन्य कर्मचारी शामिल किए गए। सड़क सुरक्षा को लेकर निगम की इस टीम ने रेलवे रोड पर भगत सिंह चौक (फव्वारा चौक) से लेकर रेलवे स्टेशन चौक तक दोनों तरफ अतिक्रमण हटाया। दुकानदारों, रेहड़ी, फड़ी वालों ने यहां पर आधी सड़क तक सामान रखकर अपने पांव पसारे हुए थे। दुकानदारों ने अपना सामान व स्टॉल लगाकर अतिक्रमण कर रखा था। इससे मार्ग पर जाम की स्थिति रहती थी। इससे आमजन को परेशानी का सामना उठाना पड़ता था। सड़क पर लगने वाले जाम व आमजन को होने वाली परेशानी के मद्देनजर निगम की ओर से अतिक्रमण अभियान चलाया गया। रेलवे रोड पर जैसे ही नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। टीम ने सड़क पर रखे सामान को उठाकर निगम की ट्रॉली व वाहन लोड किया। निगम की टीम ने पहले शहीद भगत सिंह चौक से रेलवे स्टेशन चौक तक बाई तरफ से अतिक्रमण हटाया। इसके बाद रेलवे स्टेशन चौक से भगत सिंह चौक तक दाहिनी तरफ अतिक्रमण हटाया। सीएसआई सुरेंद्र चौपड़ा ने बताया कि मेयर मदन चौहान व निगमायुक्त अजय सिंह के निर्देशों पर यह कार्रवाई की गई। इस संबंध में निगम की ओर से पहले दुकानदारों को मुनादी कर चेताया गया था। लेकिन फिर भी दुकानदारों ने अपना सामान निर्धारित सीमा में न रखकर सड़क पर रखा। जिसके बाद बुधवार को निगम की ओर से अतिक्रमण हटाकर सामान जब्त किया गया। सड़क सुरक्षा को लेकर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान भविष्य में भी चलाया जाएगा।
दुकान के अंदर सामान रखने की मेयर ने की दुकानदारों से अपील- मेयर मदन चौहान ने कहा कि शहर की सड़कों पर कुछ दुकानदारों व स्ट्रीट वेंडर्स ने सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ है। इससे सड़कों पर जाम लगता है और आमजन को परेशानी होती है। सड़क पर जाम लगने से कई बार अपातकालीन सेवाएं जैसे एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की सेवाएं प्रभावित होती है। इसलिए सभी दुकानदारों से अपील है कि वे सड़क पर सामान न रखकर दुकान के अंदर रखें। स्ट्रीट वेंडर्स भी सड़क पर रेहड़ी व फड़ी न लगाएं। ताकि आमजन को सड़क से निकलने में कोई परेशानी न हो।