DC ने अवैध खनन को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : अवैध खनन को रोकने के लिए खनन विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक जिला सचिवालय के सभागार में उपायुक्त पार्थ गुप्ता की अध्यक्षता में हुई जिसमें उन्होंने अवैध खनन को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की और टास्क फोर्स कमेटी के सदस्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि जिला में अवैध खनन पर पूर्ण रुप से पांबदी लगाई गई है। अत: सम्बन्धित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि और यदि कोई ऐसा करता है तो उसके विरुद्घ तुंरत नियमों के अनुसार कानूनी कार्यवाही की जाए। उपायुक्त ने पुलिस विभाग, पंचायत विभाग, माईनिंग अधिकारी व आरओ पोलुशन अधिकारियों की टीम बना कर अवैध खनन रोकने के लिए औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों, वन विभाग के अधिकारियों तथा लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग), सिंचाई विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में किसी भी प्रकार से अवैध खनन न होने दें। उन्होंने स्पष्टï किया कि इन अधिकारियों को भी खनन विभाग के अधिकारियों की तरह ही अवैध खनन को रोकने के लिए कानूनी कार्यवाही करने के अधिकार प्राप्त है। उन्होंने यह भी बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए जिला व ब्लाक स्तर पर भी टास्क फोर्स कमेटियां गठित की गई हैं। इस अवसर पर जगाधरी के एसडीएम सुशील कुमार, बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल, डीएसपी बिलासपुर आशीष चौधरी, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता विनोद कुमार, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) के कार्यकारी अभियंता राजकुमार, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, जिला खनन अधिकारी गुरमीत सिंह सहित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।