सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने कपाल मोचन मेले के स्थापित केन्द्रो का लिया जायजा
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : जिला यमुनानगर के कपाल मोचन में चल रहे धार्मिक मेले के दौरान आज सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित सभी कोविड टीकाकरण केन्द्रों, कोविड जॉंच पोस्ट व स्वास्थ्य पोस्ट का दौरा कर स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर सिविल सर्जन के साथ-साथ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विजय विवेक व डॉ. अनुप गोयल भी उपस्थित रहे।
इस बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. दहिया ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर द्वारा मेले में 10 कोविड टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए गये है, जहां मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड वैक्सीन की पहली व दूसरी डॉज का टीका लगवा सकते हैं तथा खबर मिलने तक मेले में 119 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका था तथा अभी भी टीकाकरण जारी था। उन्होंने बताया कि मेले में स्वास्थ्य व्यवस्था बनाए रखने के लिए सी.एच.सी. बिलासपुर अस्पताल को बैस बनाया गया है तथा इसके साथ ही अस्पताल के प्रशासनिक खण्ड, सूरज कुंड, गउ बच्छा घाट, मच्छरोली नाका, ईहडवाला रंजीतपुर नाका, आदी बदरी मंदिर, चोराही मोड नाका, शिव चौंक नाका, प्रदर्शनी कपालमोचन मेला तथा मोबाईल टीम को टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड जांच केन्द्र व स्वास्थ्य पोस्ट भी बनाई गई है ताकि किसी भी आपातकालिन स्थिति में श्रधालुओं को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सके तथा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पडे।
.png)

