सदस्यों का कर्तव्य प्रत्येक घर, हर परिवार तक हो जलापूर्ति
CITY LIFE HARYANA | सढोरा : जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं वासो के सौजन्य से सढोरा के बीडीपीओ हॉल में सोमवार को जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों का क्षमता संवर्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभाग की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने उपस्थित समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि समिति के सदस्यों का कर्तव्य है कि प्रत्येक घर तक जलापूर्ति हर परिवार के लिए सुनिश्चित करें साथ ही जलापूर्ति के प्रबंधन में महिलाओं और कमजोर वर्गों की भूमिका को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि सभी की जिम्मेदारियों को समझना और जल बचाने के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे तभी सही मायने में जल संरक्षण हो सकता है। उन्होंने कहा कि जल से संबंधित सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमों में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। जल स्त्रोतों की देखभाल करें। अपनी पाइप लाइन के लीकेज को तुरंत ठीक करवाएं, साथ ही पानी के प्रति अपनी सहभागिता को भी बनाए रखें।
इस अवसर पर सभी को फील्ड टेस्टिंग किट वितरित की गई। उन्होंने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की सभी जिला लैब आधुनिक सुविधाओं से युक्त है एवं एनएबीएल से मान्यता प्राप्त है। लैब में पानी की अशुद्धियां जैविक व हानिकारक रसायनों का पता लगाकर उन्हें दूर किया जाता है। केमिस्ट प्रदीप भल्ला ने बताया कि आम नागरिक भी अपने पानी को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की लैब में ऑनलाइन पोर्टल के (पीएचइडी हरियाणा डॉट gov.in) माध्यम से जांच करवा सकते हैं। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरावा, कप्तान माजरी ,सैदपुर, राजपुरा, रठाली, लाहड़पुर, रसूलपुर, झंडा, मिर्जापुर, रटोली ,कल्याणपुरा , शेडोरा नदी पार, असगरपुर, सालेपुर, उधमपुर, फाजलपुर की आंगनवाड़ी वर्कर ,आशा वर्कर, पंप ऑपरेटर ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।