स्वास्थ्य व्यवस्था में बेहतरीन कदम
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने जानकारी देते हुये बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा हरियाणा राज्य के सभी जिलों में ‘‘मैडीकल मोबाईल यूनिटस् एण्ड मोबाईल क्लीनिक वैन’’ भेजी जा रही हैं। जिनका उद्देश्य जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों तक चिकित्सिय सूविधा पहुॅचाना है। सिविल सर्जन ने जानकारी देते हुये बताया कि आज जिला यमुनानगर को पहली मैडीकल मोबाईल यूनिट एन.एच.एम. हरियाणा द्वारा प्राप्त हुई है तथा जल्द ही दो और यूनिटस् स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर को प्राप्त होंगी।
डॉ. दहिया ने मैडीकल मोबाईल यूनिट के बारे में बताया कि इन मैडीकल यूनिटस द्वारा जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों, गॉव में स्वस्थ्य सूविधाएॅं उपलब्ध कराई जा सकेगी। उन्होने बताया कि यह यूनिट एक तरह से चलती फिरती स्वास्थ्य ईकाई होगी, जिसमें एक चिकित्सा अधिकारी, एक लैब टैक्नीशियन, एक फार्मासिस्ट, एक ए.एन.एम. के साथ-साथ ड्राईवर भी नियुक्त रहेगा। यह मोबाईल यूनिटस् स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविरों अथवा आपातकालीन स्थिति में कार्यरत रहेगी ताकि जल्द से जल्द स्वास्थ्य सेवायें जिले के किसी भी क्षेत्र में पहुॅचाई जा सके। उन्होने बताया कि इन यूनिटस् में चिकित्सक् व मरीज के बैठने की व्यवस्था की गई है तथा साथ ही यूनिट में ही लैब की सूविधा भी है ताकि वहीं पर व्यक्ति की जॉंच कर समय पर उपचार आरम्भ किया जा सके। इसके साथ ही मोबाईल बस में दवाई वितरण की सूविधा भी रहेगी ताकि लोग पूर्ण स्वास्थ्य सेवा एक ही जगह पर प्राप्त कर सकें। इसके साथी ही बस में जैनरेटर व एल.ई.डी. टैलीविजन भी लगाया गया है ताकि बिजली की आपूर्ति रहे तथा प्रतिक्षा के समय में नागरिकों को स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी भी प्रदान की जा सके। डॉ. विजय दहिया ने बताया कि सरकार द्वारा प्रदान की गई यह मैडीकल मोबाईल वैन स्वास्थ्य व्यवस्था में बेहतरीन कदम है, जो जिले में स्वास्थ्य सेवओं के प्रचार व प्रसार में मुख्य भूमिका निभायेंगी।
READ ALSO :- Chandigarh : यूथ कांग्रेस चुनाव में फिर मची दीपेंद्र हुड्डा खेमे की धूम
.png)

