Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Rohtak- बीजेपी-जेजेपी सरकार ने हरियाणा का भट्ठा बैठा दिया : हुड्डा

𝐅𝐨𝐫𝐦𝐞𝐫 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐁𝐡𝐮𝐩𝐞𝐧𝐝𝐫𝐚 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐇𝐨𝐨𝐝𝐚 𝐡𝐚𝐬 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐁𝐉𝐏-𝐉𝐉𝐏 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐡𝐚𝐬 𝐩𝐮𝐬𝐡𝐞𝐝 𝐛𝐚𝐜𝐤 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐨𝐧 𝐞𝐯𝐞𝐫𝐲 𝐩𝐚𝐫𝐚𝐦𝐞𝐭𝐞𝐫 𝐨𝐟 𝐝𝐞𝐯𝐞𝐥𝐨𝐩𝐦𝐞𝐧𝐭, 𝐬𝐚𝐲𝐢𝐧𝐠 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐢𝐬 𝐬𝐞𝐞𝐢𝐧𝐠 𝐚 𝐭𝐨𝐭𝐚𝐥 𝐜𝐨𝐥𝐥𝐚𝐩𝐬𝐞 𝐢𝐧 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐚𝐧𝐜𝐞. 



रोहतक
news
 पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि बीजेपी-जेजेपी सरकार ने विकास के हर पैमाने पर हरियाणा को पीछे धकेलने का काम किया है। उन्होंने ठेठ लहजे में कहा कि इस सरकार ने प्रदेश का भट्ठा बिठा दिया यानी सत्यानाश कर दिया। हुड्डा रोहतक में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। 

Hooda, who was addressing a press conference in Rohtak, once again expressed support for the demands of the farmers and said the government should find a positive solution to the farmers' movement, without any delay.  “On one hand the farmers' movement is going on for almost a year and on the other hand the farmers have to wait a long time to sell their crops and get DAP fertilizer. Even women farmers have to stand in lines for many days to get one bag of fertilizer. The government is ignoring every problem of the farmer,” he said.

Commenting on a never-ending series of paper leak scams in the state, he said it seems the government has made a business to mess with the future of the youth by leaking papers. “The way power was given to SDMs and CTMs after the land registry scam shows that corruption is rampant and out of control. Corruption, inflation, unemployment, crime and debt are on the rise in the current government,” he said.

Reacting to the trends of by-elections across the country, the Leader of the Opposition said the political ground of the BJP was slipping and people were disillusioned with it. “Every section is disturbed by the policies of the government. Petrol-diesel prices are being increased by 35 paise per day, the government has collected lakhs of crores from the general public by imposing tax on oil. Life of the poor, farmers, laborers and middle class has become difficult under this government,” he said.

एकबार फिर किसानों की मांगों के प्रति समर्थन का इजहार करते हुए हुड्डा ने कहा कि सरकार को बिना देरी किए किसान आंदोलन का सकारात्मक समाधान निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक तरफ किसान आंदोलन चल रहा है तो दूसरी तरफ किसानों को अपनी फसल बेचने व डीएपी खाद के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। यहां तक कि महिला किसानों को भी एक-एक कट्टा खाद लेने के लिए कई-कई दिन लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है। सरकार किसान की हरेक तकलीफ को अनदेखा कर रही है।

हुड्डा ने प्रदेश में लगातार सामने आ रहे पेपर लीक घोटालों पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि पेपर लीक करके युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करना सरकार का धंधा बन गया है। जमीन रजिस्ट्री घोटाले के बाद जिस तरह पावर एसडीएम और सीटीएम को दी गई, इससे पता चलता है कि भ्रष्टाचार चरम सीमा पर और काबू से बाहर है। मौजूदा सरकार में भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, अपराध व कर्ज लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

देशभर में उपचुनावों के रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी की सियासी जमीन खिसक रही है और लोगों का इससे मोहभंग हो चुका है। हर वर्ग सरकार की नीतियों से परेशान हैं। रोज 35-35 पैसे करके पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी की जा रही है। सरकार तेल पर टैक्स लगाकर आम जनता से लाखों करोड़ रुपये वसूल चुकी है। हालात ये हैं कि गरीब, किसान, मजदूर और मध्यम वर्ग का जीना दूभर हो गया है। 

और ये भी पढ़ें..

Radaur

मिनी सचिवालय के लिए भूमि का निरीक्षण 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads