Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Gurugram- सीएम ने बाल दिवस श्रवण एवं वाणी निशक्तजन बच्चों के साथ मनाया

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐌𝐚𝐧𝐨𝐡𝐚𝐫 𝐋𝐚𝐥 𝐭𝐨𝐝𝐚𝐲 𝐫𝐞𝐥𝐞𝐚𝐬𝐞𝐝 𝐭𝐞𝐱𝐭 𝐛𝐨𝐨𝐤𝐬 𝐢𝐧 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚𝐧 𝐒𝐢𝐠𝐧 𝐋𝐚𝐧𝐠𝐮𝐚𝐠𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐮𝐩 𝐭𝐨 𝐂𝐥𝐚𝐬𝐬 𝐕 𝐩𝐫𝐞𝐩𝐚𝐫𝐞𝐝 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐝𝐢𝐟𝐟𝐞𝐫𝐞𝐧𝐭𝐥𝐲 𝐚𝐛𝐥𝐞𝐝 𝐛𝐲 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐖𝐞𝐥𝐟𝐚𝐫𝐞 𝐂𝐞𝐧𝐭𝐫𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐏𝐞𝐫𝐬𝐨𝐧𝐬 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐒𝐩𝐞𝐞𝐜𝐡 & 𝐇𝐞𝐚𝐫𝐢𝐧𝐠 𝐈𝐦𝐩𝐚𝐢𝐫𝐦𝐞𝐧𝐭, 𝐆𝐮𝐫𝐮𝐠𝐫𝐚𝐦, 𝐨𝐧 𝐂𝐡𝐢𝐥𝐝𝐫𝐞𝐧'𝐬 𝐃𝐚𝐲. 𝐒𝐮𝐜𝐡 𝐭𝐞𝐱𝐭𝐛𝐨𝐨𝐤𝐬 𝐡𝐚𝐯𝐞 𝐛𝐞𝐞𝐧 𝐦𝐚𝐝𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐢𝐫𝐬𝐭 𝐭𝐢𝐦𝐞 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐮𝐧𝐭𝐫𝐲.



गुरुग्राम
news
  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज बाल दिवस पर गुरुग्राम के श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केन्द्र द्वारा निशक्तजनों के लिए तैयार की गई 5वीं कक्षा तक की इंडियन साइन लैंग्वेज की पाठ्यपुस्तिकों का विमोचन किया। ऐसी पाठ्यपुस्तकें देश में पहली बार तैयार की गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडियन साइन लैंग्वेज को केवल बधिरों की ही भाषा ना मानें क्योंकि इसको सीखने की आवश्यकता बधिरों के परिजनों को तो होती ही हैअन्य लोगों को भी इसकी जानकारी होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज बाल दिवस श्रवण एवं वाणी निशक्तजन बच्चों के साथ मनाया। उन्होंने गुरुग्राम के श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केन्द्र का दौरा किया और केन्द्र के अर्ली इंटरवेंशन सैंटरडिजीटल साइन लैब आदि का अवलोकन किया और निशक्तजन कल्याण केन्द्र के बच्चों द्वारा बनाई गई वस्तुओं की प्रदर्शनी को देखा। उन्हें बताया गया कि देश में ऐसे व्यक्तियों की संख्या लगभग 50 लाख है और हरियाणा में ऐसे लगभग डेढ़ लाख व्यक्ति हैं।

मनोहर लाल ने कहा कि 6 वर्ष तक की आयु के तथा पहली से पांचवी तक के मूक व बधिर बच्चों के लिए इस केन्द्र ने जो पाठ्यपुस्तकें तैयार की हैं उससे हरियाणा प्रदेश के ही नहीं देश के श्रवण एवं वाणी निशक्तजनों को लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस कल्याण केन्द्र में साइन लैंग्वेज के साथ-साथ डिजीटल साइन लैंग्वेज की लैब बनाई गई हैं जहां पर श्रवण एवं वाणी निशक्तजनों के लिए 600 से ज्यादा वीडियो बनाए गए हैं जिनका प्रयोग कोविड के दौरान हुआ। उन्होंने कहा कि ये वीडियो देशभर के बधिरों के लिए उपयोगी होंगे।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस कल्याण केन्द्र में आकर उन्हें लगा है कि यहां पर बहुत बड़ा चमत्कार हो रहा है। मूक एवं बधिर बच्चों को सामान्य जीवन जीने में मदद करने हेतू  साइन लैंग्वेज के द्वारा भाषा को विकसित करने का अभूतपूर्व कार्य  किया जा रहा है। इस केन्द्र में इन बच्चों का जीवन सरल बनाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इन बच्चों को सामान्य व्यक्तियों की तरह पारंगत करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर आदि की जो भी जरूरत होगी उसमें सरकार पूरा सहयोग करेगी।

उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में कॉरपोरेट जगत की बड़ी कंपनियां संचालित हो रही हैं। ये कंपनियां भी इन बच्चों के लिए सुविधाएं जुटाने को आगे आ रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शनिवार को ही कॉरपोरेट जगत के प्रतिनिधियों के साथ उनकी बैठक हुई थी जिसमें उन्होंने आह्वान किया था कि सीएसआर की धनराशि को आवश्यकता वाली जगहों पर ही लगाएं। उन्होंने कहा कि संस्थाएं और कंपनियां सामाजिक तथा आर्थिक तौर पर ऐसे कल्याण केन्द्रों की मदद कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे निशक्तजनों की सहायता करने के लिए हम सभी सामुहिक जिम्मेदारी लेते हुए समावेशी और संवदेनशील बनें।

The Chief Minister said that Indian Sign Language should not be considered the language only for the deaf since it is required not only by the family members of the deaf but also by other people who should have basic knowledge of it.

Chief Minister, Manohar Lal celebrated Children's Day today with children with hearing and speech disabilities. He visited the Haryana Welfare Centre for Persons with Speech & Hearing Impairment, Gurugram and witnessed the activities being carried out there.

He visited the Early Intervention Centre, Digital Sign Lab etc. in this centre and went on a round of the exhibition of items made by the children at the differently abled welfare centre.

Speaking on the occasion, Manohar Lal said that the text books prepared by this centre for hearing impaired children up to the age of 6 years and from Class I to V will not only benefit the hearing and speech-impaired people of Haryana but the country as well. It was informed during the programme that the number of such persons in the country is about 50 lakh and in Haryana there are about 1.5 lakh persons.

The Chief Minister was also informed that along with sign language, a digital sign language lab has been set up in this welfare centre, where more than 600 videos were made for hearing and speech disabilities, which were used during COVID-19vpandemic. These videos will be useful for the hearing impaired across the country.

In his address, Manohar Lal said that after visiting the welfare centre, he felt that a great miracle was happening here. Unprecedented work is being done to develop the language to lead a normal life through sign language for the children with physical impairment of hearing and speaking. He assured that the government will cooperate fully for providing whatever infrastructure is needed to make these children proficient.

He also said that big companies of the corporate world are operating in Gurugram. These companies are also coming forward to raise facilities for such children. The Chief Minister said that he had a meeting with the representatives of the corporate world on Saturday itself, in which he had called upon to invest CSR funds only in the places of need. He said that organizations and companies can help such wellness centres socially, financially and physically. The Chief Minister said that we all should be inclusive and sensitive by taking collective responsibility to help such disabled persons.

On this occasion, the Chief Minister also honoured the students of Kalyan Kendra who have excelled in sports at national and international level. Apart from this, he also felicitated the representatives of Colt which provided 350 laptops to this Centre, Bechtel which provided 2 digital screens and 17 staff members for supporting the operation of the Early Intervention Centre. Haryana State Road Development Corporation (HSRDC) has also provided IT equipment and 140 tablets worth about Rs 48 lakh to this Centre. The organizers also presented shawls and paintings made by the children of the Welfare Centre to the Chief Minister.

Earlier, Chairperson, Haryana Welfare Society for Persons with Speech and Hearing Impairment, Dr. Sharanjeet Kaur, and Director of Welfare Center, Dr. Seema, also expressed their views.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कल्याण केन्द्र के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। इसके अलावाउन्होंने इस केन्द्र को 350 लैपटॉप देने वाली कॉल्ट कंपनी और अर्ली इंटरवेंशन सैंटर के संचालन में सहयोग देने के लिए 2 डिजीटल स्क्रीन तथा 17 स्टॉफ के सदस्य उपलब्ध करवाने वाली बैचटल कंपनी के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया। हरियाणा राज्य सडक़ विकास निगम ने भी इस केन्द्र को लगभग 48 लाख रुपये के आईटी उपकरण व 140 टैबलेट उपलब्ध करवाए हैं। आयोजकों ने मुख्यमंत्री को भी कल्याण केन्द्र के बच्चों द्वारा बनाई गई शॉल व पेंटिंग भेंट की।

इससे पूर्वप्रदेश की श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण समिति की चेयरपर्सन डा. शरणजीत कौर तथा कल्याण केन्द्र की निदेशक डा. सीमा ने भी अपने विचार रखे। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्यगुरुग्राम के मंडलायुक्त राजीव रंजनकमीश्नर डिसेब्लिटी राजकुमार मक्कड़एआईएफडी के महासचिव वी गोपालाकृष्णएसएलआरडी के उप निदेशक संजयउपायुक्त डा. यश गर्गपुलिस आयुक्त के के रावभाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति डा. राजबीर, विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरूसमाजसेवी शरद गोयलओएसडी पब्लिसिटी सैल गजेन्द्र फौगाट सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थि रहे।

और ये भी पढ़ें..

Radaur

मीट पैकिंग फैक्ट्री के विरोध में उतरे ग्रामीण 









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads