विधायक बलराज कुंडू
सोशल मीडिया पर जानकारी पाकर विधायक बलराज कुंडू विकास पाबड़ा का हालचाल जानने मेडिसिटी हॉस्पिटल हिसार पहुंचे थे। उन्होंने विकास के पिता रामपाल तथा ग्रामीणों से बातचीत करते हुए विकास के ईलाज में हर सम्भव मदद का आश्वासन देकर दलित परिवार को हौसला दिया।
बलराज कुंडू को दरअसल डिजिटल मीडिया
प्लेटफार्म "the ink" के जरिये पता चला था कि फौज की तैयारी कर रहे पाबड़ा गांव के
दलित नौजवान विकास की हालत गंभीर है और उपचार के लिये परिवार के पास पैसे नहीं हैं
तथा गांव पाबड़ा की 36 बिरादरियां क्राउड फंडिंग के जरिये पैसे इकट्ठा करके विकास का
उपचार करवा रहे हैं। एक काबिल दलित नौजवान के परिवार की पीड़ा महसूस करते हुए
विधायक बलराज कुंडू ने मेडिसिटी पहुंचकर विकास पाबड़ा के पिता रामपाल से मुलाकात कर
आर्थिक मदद दी और आईसीयू में एडमिट विकास को देखा तथा डॉक्टर्स से उसकी हालत के
बारे जानकारी ली। बलराज कुंडू ने एक दलित नौजवान के ईलाज के लिए गांव पाबड़ा की 36 बिरादरियों के लोगों
के प्रयासों की सराहना भी की और कहा कि पाबड़ा गांव की 36 बिरादरियों ने साबित
कर दिया है कि हमारा भाईचारा कितना मजबूत है और ग्रामीणों का यह प्रयास उन
स्वार्थी नेताओं के मुँह पर भी एक करारा तमाचा है जो चुनावों के वक्त जात-पात का
जहर घोलकर वोट हासिल करने तो आ जाते हैं लेकिन जब किसी दलित या गरीब परिवार पर कोई
संकट की घड़ी आती है तो वे नेता आसपास भी कहीं नहीं फटकते। समाज को ऐसे नेताओं से
भी सवाल करने चाहियें और सिर्फ वोट के लिये जातपात का बीज बोने वाले नेताओं का
बहिष्कार करके सबक भी सीखाना चाहिए।
और ये भी पढ़ें..
Radaur