Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Hisar- दलित नौजवान विकास पाबड़ा की मदद के लिए विधायक बलराज कुंडू ने हाथ बढ़ाया

विधायक बलराज कुंडू



हिसार
news। 
आर्मी भर्ती की तैयारी के दौरान दिमाग की नस फटने से गंभीर हुए पाबड़ा गांव के दलित नौजवान विकास पाबड़ा की मदद के लिए विधायक बलराज कुंडू ने हाथ बढ़ाया है और 51 हजार रुपये की आर्थिक मदद देकर आर्थिक संकट का सामना कर रहे दलित परिवार को सहारा एवं सम्बल देने का भी काम किया है।

सोशल मीडिया पर जानकारी पाकर विधायक बलराज कुंडू विकास पाबड़ा का हालचाल जानने मेडिसिटी हॉस्पिटल हिसार पहुंचे थे। उन्होंने विकास के पिता रामपाल तथा ग्रामीणों से बातचीत करते हुए विकास के ईलाज में हर सम्भव मदद का आश्वासन देकर दलित परिवार को हौसला दिया।

बलराज कुंडू को दरअसल डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म "the ink" के जरिये पता चला था कि फौज की तैयारी कर रहे पाबड़ा गांव के दलित नौजवान विकास की हालत गंभीर है और उपचार के लिये परिवार के पास पैसे नहीं हैं तथा गांव पाबड़ा की 36 बिरादरियां क्राउड फंडिंग के जरिये पैसे इकट्ठा करके विकास का उपचार करवा रहे हैं। एक काबिल दलित नौजवान के परिवार की पीड़ा महसूस करते हुए विधायक बलराज कुंडू ने मेडिसिटी पहुंचकर विकास पाबड़ा के पिता रामपाल से मुलाकात कर आर्थिक मदद दी और आईसीयू में एडमिट विकास को देखा तथा डॉक्टर्स से उसकी हालत के बारे जानकारी ली। बलराज कुंडू ने एक दलित नौजवान के ईलाज के लिए गांव पाबड़ा की 36 बिरादरियों के लोगों के प्रयासों की सराहना भी की और कहा कि पाबड़ा गांव की 36 बिरादरियों ने साबित कर दिया है कि हमारा भाईचारा कितना मजबूत है और ग्रामीणों का यह प्रयास उन स्वार्थी नेताओं के मुँह पर भी एक करारा तमाचा है जो चुनावों के वक्त जात-पात का जहर घोलकर वोट हासिल करने तो आ जाते हैं लेकिन जब किसी दलित या गरीब परिवार पर कोई संकट की घड़ी आती है तो वे नेता आसपास भी कहीं नहीं फटकते। समाज को ऐसे नेताओं से भी सवाल करने चाहियें और सिर्फ वोट के लिये जातपात का बीज बोने वाले नेताओं का बहिष्कार करके सबक भी सीखाना चाहिए। 

और ये भी पढ़ें..

Radaur

बदहाली के आंसू बहा रहा अशोका इडिक्ट पार्क 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads