Karnal- हरियाणा में गन्ना किसानों का नहीं कोई बकाया: संजीव कौशल
city life haryanaNovember 09, 2021
0
एसीएस संजीव कौशल
करनाल news।एसीएस संजीव कौशल ने कहा कि हरियाणा में गन्ना किसानों का कोई बकाया नहीं है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नई स्कीम के तहत गन्ना मिलों को 𝟏𝟑𝟖 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जबकि 𝟓𝟏𝟏 करोड़ रुपये का ऋण दिया। उन्होंने कहा कि इस बार 𝟓 जुलाई तक प्रत्येक गन्ना किसान का बकाया अदा कर दिया गया था। सरकार लगातार चीनी मिलों के घाटे को कम करने का काम कर रही है। 𝟐𝟔𝟑 करोड़ रुपये की लागत से करनाल में शुगर मिल का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि यहां 𝟏.𝟖 मैगावाट की क्षमता का बिजली संयत्र न केवल प्लांट को बिजली देगा बल्कि बची हुई बिजली सरकार को देगा। इससे प्लांट की आमदनी बढ़ेगी और घाटा कम होगा। इसी तरह अन्य चीनी मिलों में भी ऐसे संयंत्र शुरू किए जाएंगे।