Karnal- इलाके को मिली बड़ी सौगात : हरविंद्र कल्याण
city life haryanaNovember 09, 2021
0
विधायक हरविंद्र कल्याण
करनाल news।करनाल
में चीनी मिल के शुभारंभ पर बोलते हुए घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि
यह इलाके के लिए बहुत बड़ी सौगात है। उन्होंने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा
कि मुख्यमंत्री ने किसानों के बारे में सोचा और यह विकास कार्य करवाया। उन्होंने
विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग सत्ता में रहते हुए यह भूमिका नहीं अदा
कर पाए उनकी निंदा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में पैसे वालों
के लिए नौकरियां आरक्षित होती थी लेकिन इस सरकार में बिना पर्ची और बिना खर्ची के
योग्यता के आधार पर नौकरियां मिली हैं। उन्होंने कहा कि किसी को काम न करने देने
वालों की निंदा करते हुए कहा कि ऐसा करना ठीक नहीं है, समाज को इसके लिए
चिंतन करना चाहिए।