Karnal- यूपी चीनी मिलों का पैसा जल्द मिलेगा : सांसद
city life haryanaNovember 08, 2021
0
सांसद संजय भाटिया
करनाल news।सांसद संजय भाटिया ने कहा कि हरियाणा के कुछ गन्ना किसानों का
बकाया यूपी की चीनी मिलों में बाकि है,
इस बकाया को जल्द निकलवाने का प्रयास
किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन दिनों जब उन्हें उत्तर प्रदेश के किसान मिलते हैं
तो वे हरियाणा का उदाहरण देते हैं। यूपी की अपेक्षा हरियाणा में गन्ने का रेट अभी
भी ज्यादा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एथनॉल संयत्र के शुरू होने से किसानों
को फायदा मिलेगा। ऐसे संयत्र शुरू होने से शुगर मिलों का मुनाफा बढ़ेगा और वे
किसानों को उनकी फसल की ज्यादा कीमत देंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री के विकास कार्यों
की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सच्चे किसान हितैशी हैं।