डॉ. बनवारी लाल
सहकारिता मंत्री ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की नई सोच प्रदेश में परिवर्तन का काम कर रही है। इसी के चलते सरकार लगातार घाटे में चल रहे चीनी मिलों को ऊभारने की दिशा में प्रयासरत है। इसी कड़ी में 263 करोड़ रुपये की लागत से करनाल चीनी मिल का शुभारंभ किया गया है। इससे सैकड़ों किसानों को सीधे लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही गन्ने की 15023 किस्म लेकर आ रही है जिसमें रिकवरी भी ज्यादा होगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आज यहां से शाहबाद सहकारी चीनी मिल लिमिटेड के साथ 60 केएलपीडी शिरा आधारित एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन किया। इस पर करीब 99 करोड़ रुपये की राशि खर्च हुई है।
इस कार्यक्रम के दौरान शुगर फेड के
चेयरमैन रामकरण, नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गौंदर, इंद्री के विधायक रामकुमार
कश्यप, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
और ये भी पढ़ें..
Karnal
हरियाणा में गन्ना किसानों का नहीं कोई बकाया: संजीव कौशल
.png)





