लॉन टेनिस फ़्रेंड्शिप कप का हुआ आयोजन
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : यमुना क्लब मॉडल टाउन में लॉन टेनिस फ़्रेंड्शिप कप का आयोजन किया गया, जिसमें यमुनानगर के 30+ आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में युगल मुक़ाबले खेले गए। फ़ाइनल मुक़ाबले में करण बिंदलिश और नमेश मित्तल की जोड़ी ने राज चावला और वरुण गर्ग को हराया। तीसरे स्थान पर डॉक्टर शिवेंद्र सिंह और दीपक सोन्धी की जोड़ी रही। जीतने वाले खिलाड़ियों को ट्रोफ़ीज़ दे कर सम्मानित किया गया। मौक़े पर उम्रेश सोन्धी, पंकज मलिक, रमन पहुजा, रवी कालरा, सूरज वोहरा आदि मौजूद थे।