Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Panchkula- पंचकूला नगर निगम की बैठक में हुआ जमकर हंगामा और धक्का-मुक्की

नगर निगम बैठक



पंचकूला
news
 नगर निगम की बैठक में हुआ जमकर हंगामा और धक्का-मुक्की।

कांग्रेस व जजपा पार्षदों ने फाड़ा एजेंडा।

वहीं हंगामे के बीच भाजपा पार्षदों ने किया एजेंडा पास।

कांग्रेसी और भाजपा पार्षद हुए आमने-सामने।

पार्षदों ने पूछा किस नियम के तहत लागू की गई पेड पार्किंग।

जजपा पार्षद सुशील गर्ग ने सदन की बैठक में उपस्थित मेयर कुलभूषण गोयल, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, सांसद रतन लाल कटारिया, निगम कमिश्नर धर्मवीर सिंह, ज्वाइंट निगम कमिश्नर संयम गर्ग, डिप्टी निगम कमिश्नर दीपक सूरा से पूछा कि सेक्टर-14 और सेक्टर-20 में पेड पार्किंग को किस नियमों के तहत लागू किया गया है।

सेक्टर 14 स्थित किसान भवन में शुक्रवार को आयोजित नगर निगम सदन की पांचवी बैठक में जमकर हंगामा हुआ।

कांग्रेसी और जननायक जनता पार्टी पार्षदों के साथ भाजपा पार्षदों में बहस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई।

इतना ही नहीं जजपा और कांग्रेसी पार्षद अपनी सीट से उठकर सदन के अध्यक्ष मेयर कुलभूषण गोयल, विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता और सांसद रतनलाल कटारिया की सीट तक पहुंच गए।

कांग्रेस और जजपा पार्षदों ने करीब 10 बार पूछा कि पेड पार्किंग को बिना सदन की बैठक में पास करवाए कैसे लागू कर दिया गया??

पार्षदों ने निगम अधिकारियों से ये भी पूछा कि एजेंडा तैयार करने का क्या नियम है??

एजेंडा तैयार करने से पहले पार्षदों से सुझाव क्यों नहीं मांगे गए??

लेकिन विपक्षी पार्षदों के एक भी सवाल का जवाब अधिकारी नहीं दे पाए।

एक तरफ जहां कांग्रेसी और जजपा पार्षद हंगामा कर रहे थे वहीं दूसरी ओर मेयर कुलभूषण गोयल और भाजपा पार्षदों ने सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए विकास कार्यों से संबंधित कुल 27 एजेंडे को पास कर दिया।

इससे विपक्षी दल के पार्षदों का पारा और बढ़ गया।

और गुस्साए पार्षदों ने एजेंडे की कॉपी को फाड़ कर जमीन पर फेंक दिया और नारेबाजी की।

हंगामा बढ़ता देख मेयर कुलभूषण गोयल ने बैठक समाप्त करने की घोषणा की।

बैठक में नगर निगम कमिश्नर धर्मवीर सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर संजय गर्ग और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के EO राकेश संधू भी मौजूद थे।

40 मिनट में ही सदन की बैठक हुई समाप्त।  

तीन एजेंडा में किया फेरबदल। 

और ये भी पढ़ें..

Panchkula

मोरनी में 200 फीट गहरी खाई में गिरी जीप, 1 महिला की मौत जबकि 4 घायल 








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads