ग्रामीणों की आशंका गलत, सरकार की हिदायतों के अनुसार हो रहा है कार्य- संचालक अंकित विनायक
ग्रामीण जयप्रकाश कांजनू, सचिन कांजनू, रोशनलाल, अमित, शिवकुमार, जोगिंद्र, अशोक, मंगूराम, पंकज, रामकुमार इत्यादि का
कहना है कि अलाहर रोड़ पर यमुनानगर की एक फर्म मीट पैंकिंग फैक्ट्ररी खोलने जा रही
है। जिसका निर्माण कार्य शुरू करवाया जा रहा है। ग्रामीण इसका विरोध कर रहे है।
लेकिन फिर भी वह बार बार इसका काम शुरू कर रहे है। ग्रामीणों की आवाज को दबाने के
लिए उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दी जा रही है। जबकि पूरा गांव ही नहीं आसपास के
गांवो के लोग भी इसके खिलाफ है और ग्रामीणों के विरोध के बावजूद यहां कार्य किया
जाना उचित नहीं है। नियम के अनुसार ग्रामीणों की रजामंदी होना बेहद जरूरी है।
क्योंकि इस कार्य से ग्रामीणों की धार्मिक भावनाएं आहत होगी। इसके अलावा गांव में
मक्खी मच्छरों की भरमार भी होगी। जिससे बिमारियां फैलने का खतरा पैदा हो जाएंगा।
उनके गांव के नजदीक से पहले ही डिच डे्रन बह रही है। जिससे गांव में बिमारियां की
तादात बढ़ी है। अगर यह मीट फैक्ट्ररी भी यहां पर खुल जाती है तो इससे बिमारियों
में और इजाफा होने की संभावना है। जिस कारण गांव के लोग इसका विरोध कर रहे है। अगर
फर्म यहां कोई कार्य करना ही चाहती है तो कोई ऐसा कार्य या फैक्ट्ररी यहां शुरू
करे जिससे ग्रामीणों को भी फायदा हो। जिसके लिए गांव के लोग भी तैयार है। लेकिन
धार्मिक भावनाओं पर चोट पहुंचाने का अधिकार किसी को नहीं है। ग्रामीण मामले को
लेकर किसी भी तरह के संघर्ष के लिए तैयार है।
ग्रामीणों की आशंका गलत, सरकार की हिदायतों के अनुसार हो रहा है कार्य
फैक्ट्ररी संचालक अंकित विनायक ने बताया कि यह केवल चिकन प्रौसेंसिग यूनिट है। जिसका केवल बर्ड लाइसैंस इश्यू हुआ है। यहां पर्यावरण व ग्रामीणों की धार्मिक भावनाओं के विरूद्ध कोई कार्य नहीं होगा। ग्रामीणों की आशंका गलत है। वह ऐसा कोई कार्य यहां नहीं होने देगें जिससे ग्रामीणों की धार्मिक भावना आहत हो। फैक्ट्ररी में होने वाला कार्य केवल फैक्ट्ररी के अंदर ही होगा। बाहर न तो किसी प्रकार की गंदगी फैलेगी और न ही किसी प्रकार की स्मैल बाहर आएंगी। पूरा कार्य सरकार की हिदायतों के अनुसार ही किया जा रहा है। ग्रामीणों को भी इस बारे समझाने का प्रयास किया जा रहा है। बातचीत की जा रही है।
और ये भी पढ़ें..
भारत को भीख में नहीं बल्कि अनगिनत कुर्बानियों व बरसों के संघर्ष से मिली है आजादी :हुड्डा