मुख्यमंत्री मनोहर लाल की हरियाणा निवास में प्रेस वार्ता...
हरियाणा के हर परिवार का डाटा लोगों के हित की योजनाओं के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं जिसकी चर्चा दूर दूर तक हो रही है
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के पात्र परिवारों की पहचान के लिए विशेष अभियान लांच
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का लक्ष्य अंतिम पंक्ति में खड़े परिवार को आगे लाना : सीएम
जो परिवार कम आय वर्ग के हैं, ऐसे परिवार को हम कैसे आय के साधन उपलब्ध कराएं इस पर काम कर रहे हैं : मुख्यमंत्री
50000 और 100000 वार्षिक आय तक के परिवारों को आय दुगुनी तक लेकर जाना है
एक लाख तक की वार्षिक आय वाले 150000 परिवारों के कल से 25 दिसंबर सुशासन दिवस तक फिल्ड में ब्लॉक स्तर तक 180 जगहों पर कैंप लगेंगे
150000 में से 1 लाख तक परिवारों को मदद मिल जाए ये लक्ष्य रखा गया है
इन कैंप में बुलाए गए लाभार्थियों की आय बढ़ाने के लिए अलग अलग योजनाओं की जानकारी दी जाएगी
इन स्थानों पर नोडल अधिकारी लगा दिए गए हैं इनके साथ साथ जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भी वहाँ जा सकते हैं- सीएम
पहले 3 दिन का शेड्यूल जारी किया गया है इसके बाद आने वाले वक्त का शेड्यूल भी जारी किया जाएगा
वहां मौजूद बैंकों से भी कहा गया है कि जिस योजना में किसी गारंटी की जरूरत ना हो वहां लाभार्थी को बिना गारंटी के बैंक मदद करेगा
कैंप में आखिर में एक स्टाल होगा जहां लाभार्थी अपने फार्म को जमा कराएगा जहां से बैंक अपने सिबिल के हिसाब से उसके लोन पर फैसला करेगा
इसके बाद जनवरी में दूसरे चरण में लोन दे दिए जाएंगे...
मनरेगा जैसी स्कीम के साथ भी आय बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा
READ ALSO :- Chandigarh : कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर सरकार पूरी तरह मुस्तैद : मुख्यमंत्री