बिना खर्ची-बिना पर्ची
यह बात सोनीपत जिला के गांव रिढाऊ की
भारती ने साक्षात्कार के दौरान कही। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार से ताल्लुक रखने
वाले युवाओं को नौकरी में बिना किसी सिफारिश के मेरिट के आधार पर स्थान मिलना
स्वप्न जैसा लगता है। उन्होंने हरियाणा की मनोहर सरकार को नमन करते हुए कहा कि
नौकरियों में पारदर्शिता होने से युवाओं में परीक्षाओं की तैयारियों के लिए रूझान
दोगुने से भी अधिक हो गया है। कुमारी भारती ने हौसले के साथ उत्साहित होते हुए कहा
कि उन्होंने मनोहर सरकार आने के बाद चार बार सरकारी नौकरी के लिए लिखित परीक्षा दी
और चारों बार मेरिट में स्थान प्राप्त किया। सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में मेरिट
में स्थान पाना उनके लिए किसी सपने के साकार होने जैसा है।
उनके पिताजी सुभाष का वर्ष 2005 में
निधन हो गया था। इसके बाद उनके भाई निधन भी वर्ष 2007
में हो गया था, जो हरियाणा पुलिस की
भर्ती की तैयारियों में लगा हुआ था। उनकी माता जी इशवंती ने उन्हें इन सदमों से
उबारते हुए पढाई के लिए लगातार विषम परिस्थितियों में भी पे्ररित किया। भारती ने
रूंधे स्वर में बताया कि मेरे चयन से मेरे दिवंगत भाई का हरियाणा पुलिस में भर्ती
का सपना साकार हुआ है।
उन्होंने अपने कामयाबी और प्रेरणा के
लिए अपने ताऊ पूर्व सरपंच अशोक, ब्रह्मनंद, सरपंच राजेश, उनके चाचा राम किशन,
अपने दादा रामकिशन बताया। उनके भाई विजय, मनोज, टींकू, अतुल, भी उनसे प्रेरणा लेकर
पढाई कर रहे है।
और ये भी पढ़ें..
Sonipat
पात्र व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से मिलना चाहिए सरकारी योजनाओं का लाभ : सुभाष मेहला
.png)

