Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar : कलेसर मठ में लगाए कैंप में 12 रोगियों का इलाज शुरू

8 नए रोगियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन



CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : नशा मुक्त अभियान को लेकर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यक्रम किया गया। यहां पर कुछ नए लोग पहुंचे जो नशा छोड़ना चाहते हैं। पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने उनकी बात सुनी और उनका इलाज कराने के तुरंत निर्देश दिए। कार्यक्रम में गढ़ी गुजरान के नंबरदार मोहम्मद हासिम ने रोगियों की दवा के लिए 3100 रुपए का चेक दिया।


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान के लिए जारी की गई हेल्पलाइन नंबर 8818001383 पर अभी तक 188 कॉल आई। वहीं पुलिस की ओर से अब तक 132 लोगों का इलाज शुरू कराया गया है। ये लोग अब नशा छोड़ चुके हैं। उनका सिविल अस्पताल से इलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक कमलदीप गाेयल ने बताया कि नशा छोड़ने के लिए आगे आए लोगों के लिए कलेसर मठ में कैंप लगाया गया है। उसमें छह लोग वीरवार शाम तक पहुंच चुके थे। उन्हें योगा और मेडिटेशन कराया जा रहा है। शुक्रवार शाम तक 6 नए रोगी कलेश्वर मठ में पहुंच गए। कलेसर मठ में लगाए कैंप में 12 रोगियों का इलाज शुरू हो चुका है। कैंप में 30 लोगों को रखने की प्लानिंग है। उनका कहना है कि शुक्रवार को आठ नए लोग मुहिम से जुड़े हैंं। ये लोग काफी समय से नशे की चपेट में है। उनका ट्रीटमेंट शुरू करा दिया है।


READ ALSO :- Yamunanagar : निगम द्वारा किये जा रहे कार्यो से नाखुश दिखाई दिए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर


उन्होंने बताया कि वीरवार को आईजी भारती अरोड़ा की ओर से अंबाला में नशा मुक्ति अभियान को लेकर कार्यक्रम किया गया था। वहां पर यमुनानगर की ओर से प्रजेंटेशन दी। इसमें बताया गया कि किस तरह से वे इस अभियान को सफल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। वहां पर पहुंचे दूसरी जिलों के अधिकारियों ने अपने अनुभव सांझा किए। उनका कहना है कि सभी के प्रयास से समाज को नशा मुक्त करना है। कार्यक्रम में कुछ महिलाएं पहुंची थी। उन्होंने बताया कि उनके परिवार से बेटा या पति स्मैक पीता है। इससे परिवार बर्बादी की ओर जा रहा है। उनका परिवार बचाया जाए। इस पर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें भरोसा दिया कि उनके परिवार से जो भी नशा करते हैं पुलिस उनका फ्री में इलाज कराएगी। बस उन्हें नशा छोड़ने का संकल्प लेना होगा। इससे कार्यक्रम में जिला यमुनानगर के गैर सरकारी संगठनों( NGO) के इलावा कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads