शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने ली नगरनिगम व पीडब्लयूडी (बी एण्ड आर) के अधिकारियो की मिटिंग
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल ने जिला सचिवालय के सभागार में नगरनिगम व पीडब्लयूडी (बी एण्ड आर) के अधिकारियो की मिटिंग ली।
शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल ने बताया कि बुडिय़ा चौक, अग्रसेन चौंक, मटका चौंक, बस स्टैण्ड चौंक, झंडा चौंक के सौन्दर्यकरण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्ड नंबर 5 में मस्जिद के पास का नाला निर्माण करनेे, बूडिया चौंक पर बस स्टॉप बनाने, शहर में जगह-जगह कूड़ा डम्पिंग यार्ड बनानेे, कुण्डी तालाब पार्क, प्रकाश चौंक के पास नगर निगम द्वारा डस्टबिन रखा गया है। लेकिन सफाई ना होने बारे समस्या व डम्पिंग यार्ड से कूड़े को रोज उठाने के लिए व शहर में सफाई व्यवस्था ठीक करने के लिए चीफ सैनिटेरी इंस्पैक्टर व सम्बंधित एजेंसी को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रोपर्टी टैक्स का जो सर्वे हुआ है उसको ठीक करने, जगाधरी शहर में नई स्ट्रीट लाईट लगाने बारे, मानकपुर से जगाधरी तक सट्रीट लाईट लगाने बारे, मानकपुर में पौंड सिस्टम का टेंडर देने बारे, वार्ड न. 3 मानकपुर की सभी गलियों में सिवरेज डालने बारे, जगाधरी शमशानघाट के सामने वाली साईड पर अवैध कब्जा हटाने बारे, सभी डिवाईडर के बीच में अवैध तरीके से तारे हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम के कार्यकारी अभियंता के संतोषजनक कार्य न करने से नाराजगी व्यक्त की।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि नए बाई पास दादुपुर नलवी सडक़ पर स्ट्रीट लाईट लगवाने, जगाधरी शहर की सफाई के लिए शुरू की गई नाईट शिफ्ट के कार्य में शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ प्रकाश चौक से गौरी शंकर मंदिर वाली सडक़ रिपेयर करनेे, झंडा चौक से संत थॉमस स्कूल की पुलिया तक नाले का टेंडर दोबारा करवाने, जगाधरी शहर की अवैध एरिया की सूचि बनाने के निर्देश भी दिए। नगर निगम क्षेत्र में करवाए जा रहे सभी विकास कार्यो की जाँच के लिए नगर निगम के कमिश्रर व ज्वाइंट कमिश्रर की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाए जो कार्य की समय सीमा व गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने यह सभी कार्य एक महीने में करने के निर्देश दिए है। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी बैठक में यह सभी कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त अजय सिंह तोमर, नगरनिगम मेयर मदन चौहान, अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर, जगाधरी के भाजपा मण्डल अध्यक्ष विपुल गर्ग, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता राजकुमार, पब्लिक हैल्थ के कार्यकारी अभियंता पारिक गर्ग, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता रवि ओबराय,एआईपीआरओ मनोज पाण्डेय सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।