दो शातिर स्नेचर चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : पहले बाइक चोरी की उसके बाद अगले ही दिन उस चोरी की गई बाइक पर दोनों आरोपियों ने एक्टिवा पर जा रही महिला से स्नैचिंग की। सीआईए 2 की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज मेहरूफ अली ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक वारदात की फिराक में ससोली मोड़ पर घूम रहे हैं, गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर सतीश, एएसआई उमेश, राजकुमार विपिन की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जिनकी पहचान हीरा नगर, विष्णु नगर निवासी साहिल व आर्य नगर निवासी अमित के नाम से हुई है। दोनों आपस में दोस्त हैं और दोनों इकट्ठे ही वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज ने बताया कि दोनों आरोपियों ने 19 सितंबर को हुड्डा सेक्टर 17 की मार्केट से बाइक चोरी की उसके बाद अगले ही दिन उसी चोरी की गई बाइक पर 20 सितंबर को मधु चौक पर एक्टिवा पर सवार होकर जा रही महिला से पर्स छीन लिया, जिसमें मोबाइल कागजात व कुछ नकदी थी। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
READ ALSO :- Yamunanagar- महर्षि वेद व्यास की कर्मस्थली बिलासपुर में तीर्थ राज कपाल मोचन मेला शुरू
.png)

