Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar- महर्षि वेद व्यास की कर्मस्थली बिलासपुर में तीर्थ राज कपाल मोचन मेला शुरू

कपाल मोचन मेला, 2021



यमुनानगर news  हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा वित्तायुक्त संजीव कौशल ने आज महर्षि वेद व्यास की कर्म स्थली तीर्थराज बिलासपुर में आयोजित कपाल मोचन मेला, 2021 का शुभारम्भ व मेला क्षेत्र में लगाई गई विशाल प्रदर्शनी का उदघाटन किया।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का बेबसी का आलम आज भी कायम है। अतः सभी कोरोना बीमारी से सजग रहें, सभी मास्क अवश्य पहनें। उन्होंने कहा कि यमुनानगर जिला में 87 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन की प्रथम डोज व 47 प्रतिशत लोगों कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लग चुकी है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी बढ़-चढ़ कर कोरोना वैक्सीनेशन करवाएं ताकि महामारी से जीत पाई जा सके। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि सभी श्रद्घालु एवं यात्री अनुशासन से मेले का आनंद लें।

उन्होंने कहा कि पंजाब के भटिंडा व मालवा क्षेत्र से कपाल मोचन मेला में काफी श्रद्घालु ट्रकों में भर-भरकर आते थे क्योंकि कपाल मोचन मेला क्षेत्र में स्थित 3 सरोवरों-कपाल मोचन सरोवर, ऋण मोचन सरोवर व सूरजकुंड सरोवर में उनके स्नान करने के प्रति गहरी आस्था है। इस पवित्र तीर्थराज पर श्री गुरु नानक देव जी व श्री गुरु गोविंद सिंह जी यहां पधारे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 1998 में यहां श्री गुरु गोविंद सिंह मार्सल आर्ट म्यूजियम की स्थापना की गई। उन्होंने कहा कि ग्राम भगवानपुर व लौहगढ़ में बाबा बंदा सिंह बहादुर का स्टेच्यू लगाया जाएगा और लौहगढ़ मैमोरियल स्थापित किया जाएगा।

राजस्व विभाग के वित्तायुक्त ने कपाल मोचन मेला से सम्बन्धित अधिकारियों को कडे निर्देश दिए कि तीनों सरोवरों में श्रद्घालुओं के स्नान के दौरान कोई दुर्घटना न हो इसके लिए समय रहते कडे प्रबंध करें ताकि श्रद्घालु एवं यात्री खुशी-खुशी स्नान करके यहां से विदा हों।

उन्होंने कहा कि मेला प्रशासन यह सुनिश्चित कर ले कि सभी यात्री एवं श्रद्घालु कोविड-19 की गाईड लाईन का पालना करें और यह सुनिश्चित करें कहीं यमुनानगर जिला कोरोना का सुपर स्पराईडर न बन जाए। उन्होंने मेला प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी यात्रियों एवं श्रद्घालुओं के लिए मास्क का प्रबंध हो और यात्रियों को कोरोना की पहली डोज के साथ-साथ दूसरी डोज भी लगवा दें। मेला प्रशासन द्वारा वित्तायुक्त व अन्य महानुभावों को शॉल, पौधे व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम के हस्ताक्षर पट्ट पर अपने हस्ताक्षर किए।

विशिष्ट अतिथि अम्बाला मंडल की आयुक्त रेणु एस फुलिया ने कहा कि अब तक कपाल मोचन मेला में लगभग 3 लाख श्रद्घालु पहुंच चुके हैं जो यहां के तीनो पवित्र सरोवरों में स्नान करने के उपरांत आदिबद्री क्षेत्र व माता मंत्रा देवी के दर्शन भी करेंगे।

प्रदर्शनी स्थल में सरकारी विभागों सहित अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा 40 स्टाल लगाए गए हैं। प्रदर्शनी स्थल के बीचों बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच की स्थापना की गई है जहां से सूचना, जन सम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा की भजन पार्टियों के कलाकार दिन व रात के समय यात्रियों एवं श्रद्धालुओं का गीतों-भजनों आदि के माध्यम से भरपूर मंनोरंजन करेंगे। इसके साथ-साथ विकास गीतों के माध्यम से सरकार की 7 वर्ष की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी भी दी जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत ग्रामीण, नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग, विटा दूध, हरियाणा बीज विकास निगम लिमिटेड, उद्यान विभाग, ब्रह्मा कुमारी द्वारा चरित्र निर्माण प्रदर्शनी, हरियाणा परिवहन डिपो, शिक्षा विभाग, हैफेड, पंजाब नेशनल बैंक जिला अग्रणी बैंक, सेठ जय प्रकाश पॉलीटेक्निक दामला, हरियाणा खादी व ग्रामीण उद्योग, जिला रेडक्रॉस समिति व अन्य विभागों के द्वारा स्टाल लगाए गए हैं जो अपने-अपने विभाग की योजनाओं के बारे में लोगों को मेला के समापन तक जानकारी देगी।   

और ये भी पढ़ें..

Yamunanagar

जिंदगी का आखरी दौर: ऑक्सीजन सपोर्ट पर जिंदा रहने की कोशिश कर रहे हैं जगदीश चंद 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads