दो शातिर चोर गिरफ्तार, करीब 10 लाख कीमत के महंगे मोबाइल फोन बरामद
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज व अपराध यूनिट्स को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने मोबाइल की दुकान में सेंध लगाकर चोरी करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से भारी मात्रा में कीमती मोबाइल भी बरामद हुए हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
सेल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि खेड़ी लक्खा सिंह के पास चितंग नहर पटरी पर दो युवक घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक रणबीर, एएसआई मोकम सिंह, विनोद, विपिन, सुरेंद्र की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जिनकी पहचान सिली खुर्द निवासी निखिल व बूबका निवासी गौरव के नाम से हुई। आरोपियों ने पूछताछ में चोरी के मामले का खुलासा किया। जिन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि 30 अक्टूबर को खेड़ी लक्खा सिंह निवासी आशीष ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी खेड़ा लक्खा सिंह ने मोबाइल की दुकान है। रात के समय चोरों ने दुकान में सेंध लगाकर वहां से कीमती मोबाइल चोरी कर लिये। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने वहां से 22 कीमती मोबाइल एप्पल के चोरी किए। यह मामला सुलझाने का जिम्मा स्पेशल सेल की टीम को दिया गया। टीम ने दोनों आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया। आरोपियों से करीब 10 लाख की कीमत के मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
.png)





