लश्कर-ए-तैयबा धमकी
आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने डीआरएम अंबाला को पत्र भेजकर अंबाला मंडल के पांच रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। सिर्फ स्टेशन ही नहीं मंदिरों, गुरुद्वारों, फौजी कैफे, हवाई अड्डों को भी उड़ाने की धमकी दी है। स्टेशनों को ही नहीं बल्कि प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भी बम से उड़ाने की धमकी दी है।
आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मोहम्मद अमीम शेख ने मंडल रेल प्रबंधक को पत्र भेजा है। यह पत्र 𝟐𝟗 अक्टूबर 𝟐𝟎𝟐𝟏 मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मिला। इस पत्र में लिखा है कि 𝟐𝟔 नवंबर 𝟐𝟎𝟐𝟏 को अंबाला मंडल के रेलवे स्टेशन अंबाला कैंट, यमुनानगर, रेवाड़ी, पानीपत, करनाल, सोनीपत, शिमला, चंडीगढ़, हिसार, सिरसा, सहारनपुर व अन्य कई स्टेशनों को बम से उड़ा देंगे।
पत्र मिलने के बाद पंजाब, हरियाणा के रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्टेशनों पर जहां रेलगाड़ियों की दिन - रात चेकिंग की जा रही है। वहीं स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की भी जांच की जा रही है। यमुनानगर - जगाधरी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ द्वारा 𝟐𝟒 घंटे आने वा जाने वाली सभी गाड़ियों की जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों जसविंदर सिंह का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशों के बाद दिन - रात चेकिंग की जा रही है। जहां गाड़ियों में चेकिंग की जा रही है वहीं प्लेटफार्म व मौजूद लोगों की भी चेकिंग की जा रही है। लोगों को यह बताया जा रहा है कि वह पूरी तरह सुरक्षित है। लोगों को यह भी सलाह दी जा रही है कि किसी तरह की लावारिस वस्तु मिलने पर इसके बारे में जीआरपी, आरपीएफ अथवा रेलवे कर्मचारियों को सूचित करें। इस धमकी भरे पत्र मिलने के बाद पुलिस कर्मचारियों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई है, और पुलिस कर्मचारियों को 𝟐𝟒 घंटे हर आने-जाने वालों पर नजर रखने के लिए कहा गया है।
और ये भी पढ़ें..
Chandigarh
शहीद कांस्टेबल के परिवार को सौंपा 65 लाख रुपये का चेक
पंजाब
का नामी नशा तस्कर 20
लाख
रुपये कीमत की 400
ग्राम
स्मैक के साथ काबू