सड़क सुरक्षा के मद्देनजर आगे भी जारी रहेगी कार्यवाही
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : शहीद भगत सिंह चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा के तहत दोपहिया वाहनों के चालान किए, जिसमें मुख्य रुप से जिन लोगों ने हेलमेट का प्रयोग नहीं किया हुआ था उनके चालान किए गए। ट्रैफिक एसएचओ संदीप कुमार का कहना है कि अधिकतर बच्चे व युवा बिना लाइसेंस वह बिना हेलमेट के सड़कों पर वाहन चलाते हैं जिससे हादसे होने का डर बना रहता है। हादसों में कमी आए और लोगों में जागरूकता, इसके लिए समय-समय पर अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से शहर के मुख्य चौकों पर इस तरह की कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बच्चों के माता-पिता से आग्रह किया कि बच्चों को मोटरसाइकिल या एक्टिवा ना दें जब तक उनकी उम्र 18 वर्ष नहीं हो जाती। उन्होंने कहा कि वाहन चालक चाबी उठाने से पहले हेलमेट उठाएं तभी हादसों में कमी आएगी।
READ ALSO :- Chandigarh : भाजपा की सरकार में हर चीज बिकाऊ हो चुकी है : कुमारी सैलजा