Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- प्लेटलेट्स किट खत्म, किट की शॉर्टेज की वजह से कालाबाजारी शुरू : शैलजा

कुमारी शैलजा



चंडीगढ़
news
  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि डेंगू व अन्य तरह के बुखार से बेहाल प्रदेश के लोगों को अब प्लेटलेट्स किट की कमी से जूझना पड़ रहा है। प्रदेश भर में आम जनमानस डेंगू और बुखार से त्रस्त है, लोगों की मौतें हो रही हैं। भाजपा-जजपा सरकार की नाकामियों की वजह से बीमारी ने विकराल रूप ले लिया है। सरकार का ध्यान सिर्फ आंकड़े छुपाने पर है। नाकामियां छिपाने के लिए आंकड़ों में फेरबदल की बजाय सरकार डेंगू और बुखार से निपटने के उचित प्रबंध करे।

कुमारी शैलजा ने कहा कि भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है और जरूरतमंदों के लिए प्लेटलेट्स किट की आपूर्ति नहीं करवा पा रही है। प्लेटलेट्स किट उपलब्ध न होने से गंभीर हालत में पहुंचे मरीजों की जान को खतरा बना हुआ है। सरकार केवल आंकड़े छुपाने पर जोर दे रही है। प्लेटलेट्स किट न तो सरकारी ब्लड बैंकों में मौजूद हैं और न ही निजी ब्लड बैंकों में बची हैं। किट की शॉर्टेज होने की वजह से इनकी कालाबाजारी भी होने लगी है।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ने कहा कि लोगों को डेंगू व बुखार के जूझने के साथ कालाबाजारी का सामना करना पड़ रहा है।

कुमारी शैलजा ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में एसडीपी किट की डिमांड पूरी नहीं हो रही है। मरीजों के तिमारदारों को किट का इंतजाम करने में सुबह से शाम हो जाती है। वहीं, निजी ब्लड बैंक संचालकों के पास भी किट का स्टॉक खत्म हो गया है और उन्हें पेमेंट के बाद भी नई खेप नहीं मिल पा रही है।

कुमारी शैलजा ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना की दूसरी लहर से निपटने में विफल रहने के बाद दावा करती थी कि कोरोना की तीसरी लहर से मुकाबले की तैयारी कर ली गई हैं। लेकिन, जिस तरह के हालात डेंगू व अन्य बुखार के कारण प्रदेश में इन दिनों बने हुए हैं, उससे तमाम दावों की कलई खुल रही है। मुख्यमंत्री को तुरंत केंद्र सरकार से बात करते हुए प्रदेश में मरीजों के लिए अत्यंत जरूरी किट की कमी को दूर करवाना चाहिए। 

और ये भी पढ़ें..

Karnal

एचएसएससी की लिखित परीक्षा 14 नवम्बर को 










Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads