मांगो को लेकर पिछले 10 दिनों से कर रही है प्रदर्शन
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : आंगनवाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स यूनियन संबंधित सीटू व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा माँगो को लागू ना करने के विरोध में जिला व ब्लॉकों से आई हुई सैंकड़ो की संख्या में अनाजमंडी गेट पर इकट्ठ होकर वर्कर्स व हैल्पर्स ने जिला मुख्यालय के सामने पुलिस बल की मौजूदगी में शव यात्रा निकालते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला फुक्का। संयुक्त तालमेल कमेटी के आह्वान पर 8 दिसम्बर से चल रही काम बंद हड़ताल के चलते हरियाणा की बीजेपी जेजेपी गठबंधन सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।जिला प्रेस सचिव सपना साबेपुर ने अपनी बात रखते हुए बताया कि हरियाणा सरकार ने हमारे आंदोलन के दबाव के चलते 27 दिसम्बर को सुबह 10 बजे चंडीगढ़ कैम्प हाउस में 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए बुलाया है लेकिन पहले 2018 में भी वार्ता में कई बार माँगो की सहमति बनी थी जिनको आजतक लागू नही किया जिस कारण मजबूर होकर हमे आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा है।
धरने को समर्थन देने आए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सचिव गुलशन भारद्वाज ने सरकार से माँग करते हुए कहा कि वर्कर्स व हेल्पर्स को महंगाई भत्ते का बकाया एरियर भी तुरंत दिया जाए, विभाग द्वारा बिना फोन व अन्य संसाधन दिए वर्कर्स पर ऑनलाइन का काम ना करवाया जाए, इस बारे उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना न की जाए, प्रधानमंत्री द्वारा सितंबर 2018 में की गई वर्कर्स व हेल्पर्स की 1500 एवं 750 की बढ़ोतरी को एरियर समेत दिया जाए। आंगनवाड़ी वर्कर्स को 5 लाख व हेल्पर्स को 3 लाख रिटायरमेंट लाभ दिया जाए। रिटायरमेंट पेंशन लागू की जाए, आंगनवाड़ी वर्कर से सुपरवाइजर के रूप में 50 प्रतिशत की पदोन्नति को बिना किसी शर्त के लागू किया जाए। आंगनवाड़ी केंद्रों का बढ़ा किराया ग्रामीण क्षेत्र का 2 हजार, छोटे कस्बे / शहर का 3 हजार व बड़े शहरों का 5 हजार लागू किया जाए, नई शिक्षा नीति वापस हो, प्ले वे स्कूल के नाम पर आईसीडीएस का निजीकरण ना किया जाए, आईसीडीएस में किसी भी एनजीओ या प्राइवेट संस्था को शामिल करने की अनुमति ना दी जाए।