मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | बिलासपुर : बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने कार्यालय में मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत कृषि संबंधित कार्यों में दुर्घटनाग्रस्त होने पर मुआवजे के चेक दिया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि साढौरा क्षेत्र के गॉव यासीन माजरी की कुसुम लता पत्नी कमल प्रशाद को स्थाई अशक्तता होने पर 2 लाख 50 हजार रुपये का चेक भेंट किया गया। उन्हेंने बताया कि मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के अंतर्गत मार्केट कमेटी साढौरा के सौजन्य से यह चेक प्रदान किया गया।
बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने बताया कि किसान एवं खेतीहर मजदूर योजना के तहत कृषि कार्य करते समय किसान एवं खेतीहर मजदूर की मृत्यु होने पर या दुर्घटना ग्रस्त होने पर आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि मृत्यु हाने पर पांच लाख की मुआवजा राशि दी जाती है और विकलांगता के मामलों में विकलांगता प्रतिशत के अनुसार यह सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने सढ़ौरा मार्किट कमेटी के अधिकारी व कर्मचारियों की इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा की। इस अवसर पर मार्किट कमेटी साढौरा के सचिव अफसर व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।