अधिकारीयों ने मांगा था केवल 10 दिन का समय
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : जिला परिवहन अधिकारी डा. सुभाष चन्द्र ने सडक़ सुरक्षा के मध्यनजर एनएचऐआई के अधिकारियों को साथ लेकर किये गये कार्यो का अवलोकन किया। जिसमें पाया गया है राष्टï्रीय राजमार्ग संख्या 344नी गधोली मोड पर मिडियन कट सही जगह पर नही बनाया गया। जो वाहन अम्बाला की तरफ से आ रहे है उन्हे गधौली जाने के लिये 200 फूट गलत साईड में जाना पड़ता है तब जाकर मोड आता है। गलत साईड में चलने के कारण तेज गति से आ रहे वाहनो से टकराने के कारण दूर्घटनाये हो रही है। दूसरा ब्लैक सपोट ओगांबाद जक्शन पर संबन्धित विभाग द्वारा कार्य करने के लिये निर्देश दिये गये क्योकि यह कार्य 24 नवम्बर 2021 को जिला सडक़ सुरक्षा बैठक में संबन्धित अधिकारियों ने 10 दिन में पूर्ण करने के लिये वायदा किया था। इसके साथ-साथ राष्टï्रीय राजमार्ग सख्या 73 ऐ जो कि जगाधरी से हथनीकुण्ड - लाल डांग है उस पर भी सभी कार्य अपेक्षित है।