पहले की तरह ही चलेगी स्वास्थ्य सेवाएं
एसोसिएशन ने हड़ताल को किया स्थगित
चिकित्सकों की स्वास्थ्य विभाग में सीधे एसएमओ की भर्ती पर रोक लगाने, स्पेशलिस्ट कैडर बनाने व पीजी पोलिसी में संशोधन की मांग सरकार के समक्ष रखी गई थी। कई बार की बैठकों के बाद भी अधिकारियों ने कोई सकारात्मक रूख मांगों को लेकर नहीं दिखाया गया था। जिस पर चिकित्सकों ने 13 दिसंबर को हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया था। चिकित्सकों के अड़ियल रुख को देखते हुए रविवार को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज व महानिदेशक डा. वीणा सिंह ने बातचीत के लिए बुलाया था। जिसमें सभी मांगों पर सहमति बनी है। जिला प्रधान डा. विपिन गोंदवाल ने बताया कि चिकित्सकों की मांगे मरीजों की सुविधा के लिए है। यह मांग पूरी होगी, तो चिकित्सकों के पद बढ़ेंगे। इससे मरीजों को फायदा मिलेगा।