कर्मचारियों का हल्ला बोल प्रदर्शन
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : आज सैकडो की तदात में सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले अलग अलग यूनियन के लोगो ने इक्टठा होकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया, ऐसे में इन यूनियन के लोगो ने अपनी मांगो को लेकर कई बार सरकार से बैठक भी की, लेकिन सहमति नहीं बनी। मांगों को पूरा न होने पर कर्मचारी संघ ने आज जिला सचिवलिये में प्रदर्शन किया।
यमुनानगर के कन्हैया साहिब चैक पर आज सैकडो की तदात में कर्मचारी सीटू के बैनर तले एकजुट हुए और सरकार के खिलाफ इन लोगो ने हल्ला बोल प्रदर्शन शुरू किया। इस कार्याक्रम में छह यूनियन के कर्मचारी मौजूद थे और सभी अपनी अपनी मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन कर रहे थे। दराअस्ल सीटू के बैनर तले यह लोग 30 सूत्रिया मांगे लेकर सडके पर उतरे थे, इक्टठा होने के बाद यूनियन के लोगो ने पैदल मार्च निकालते हुए कन्हैया साहिब चैक से लेकर लघु सचिवालय तक पैदल चलते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लघु सचिवालय में पहुंचने पर इन लोगो ने सरकार के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर जल्द ही मांगे माने जाने की बात कही। ऐसे में इन लोगो ने यह भी साफ कर दिया कि अगर समय रहते इनकी मांगो को पूरा न किया गया तो मजबूरन इन्हें फिर से सडको पर उतर कर सरकार के खिलाफ आरपार की लडाई लडनी पडेगी, हालाकि आज यह लोग सरकार के खिलाफ अपनी अपनी मांगो को लेकर सडको पर उतरे थे लेकिन मांगे न मानी तो यह लोग अनिश्चितकाल हडताल पर भी जा सकते है।