जोश के साथ रक्तदान कर रहे हैं ग्रामीण
शिविर में पहुंचने पर निवर्तमान सरपंच सुरेंद्र राणा ने जिला पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान दोनो समुदाय के लोगों ने उन्हें स्मृति चिह्ंन भी भेंट किया और उन्हें आश्वासन दिलाया कि गांव के दोनों समुदाय के लोग भविष्य में गांव में भाईचारा कायम रखने का हर संभव प्रयास करेगें। शिविर की अध्यक्षता निवर्तमान सरपंच सुरेंद्र राणा ने की। शिविर में रैडक्रॉस यमुनानगर की टीम ने अपनी सेवाएं दी। मुख्यातिथि कमलदीप गोयल ने बैज लगाकर रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया। शिविर में पुलिस कर्मचारियों की ओर से भी रक्तदान किया गया।
पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने कहा कि रक्तदान से बढ़चढ़ सामाजिक भाईचारे का दूसरा उदाहरण नहीं हो सकता। क्योंकि जब व्यक्ति रक्तदान करता है तो उसे यह नहीं पता होता कि उसके द्वारा दिया गया रक्त किस जाति व समुदाय के व्यक्ति के काम आएगा। वह केवल भाईचारे व जाति धर्म की भावना से उपर उठकर रक्तदान करता है। ऐसे में रक्तदान मानवता को दर्शाता है। युवा वर्ग अगर प्रकार के कार्यो में बढ़चढ़ कर भाग ले तो समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। युवा वर्ग अफवाहों बचे और जातिवाद व संप्रदायवाद की भावना से दूर रहकर देशहित व समाज के लिए काय करे।
डीएसपी रजत गुलिया ने बताया कि दीवाली की रात्रि
यहां किसी कारण दो समुदायों के लोगों के बीच विवाद हो गया था। लेकिन लोगों के
सहयोग से पुलिस प्रशासन ने इस मामले को सुलझाने में सफलता हासिल की। अब गांव में
किसी प्रकार का तनाव नहीं है और दोनों समुदाय के लोग भाईचारे की भावना से गांव में
रह रहे है। गांव में यह भाईचारा लगातार कायम रहे इसके लिए पंचायत के सहयोग से
पुलिस प्रशासन ने यह रक्तदान शिविर आयोजित किया था। जिसमें सभी ने बढ़चढ़ कर
हिस्सा लिया है।
इस अवसर पर थाना प्रभारी पूर्ण सिंह, निवर्तमान सरपंच
सुरेंद्र राणा, कमालदीन, सतपाल, रोहताश, अनुरोध राणा पूर्व सरपंच, सोमपाल, प्रेमपाल, देवेंद्र सिंह, धर्मबीर, आकाश, रणधीर, अशेाक कुमार, दिलशाद, मेहरबान व ईस्ताख
इत्यादि उपस्थित थे।
ये
भी पढ़ें..
नौकरियां कम होती जा रही है रिश्वत के रेट बढ़ते जा रहे : दीपेंद्र हुड्डा