Radaur- शिक्षा मंत्री से मिलने पहुंचे प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के सदस्य
city life haryanaDecember 19, 2021
0
प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन
रादौर News।प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल शिक्षा मंत्री
कंवरपाल गुर्जर से मिला। रादौर से गए प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व ब्लॉक प्रधान
मलखान सिंह लालछप्पर ने किया। इस दौरान एसोसिएशन की ओर से शिक्षा मंत्री को एक
ज्ञापन सौंपा गया जिसमें अस्थायी स्कूलों को एक वर्ष की एक्सटेंशन देने की मांग की
गई। एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि
उनकी इस मांग को जल्द ही पूरा करवाया जाएगा।मलखान सिंह ने बताया कि करीब 3200 प्राइवेट
स्कूलों को आगामी एक वर्ष की एक्सटेंशन नहीं मिली है। अगर जल्द ही स्कूलों को
एक्सटेंशन नहीं मिली तो इन स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को भविष्य खराब हो जाएगा।
वहीं एक्सटेंशन न मिलने से स्कूल संचालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शिक्षा मंत्री ने उनकी समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी मान्यता प्राप्त
स्कूलों को एक वर्ष की एक्सटेंशन दे दी जाएगी। इस अवसर पर साहब सिंह नाचरौन, परमिंद्र सिंह ठसका, बलविंद्र संधाली, अरविंद बकाना, कपिल मेहता व अशोक
बैंडी इत्यादि उपस्थित रहे।