जिला जेल जगाधरी में चलाया औचक तलाशी अभियान
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : शनिवार दोपहर 2:00 बजे से करीब 3:30 बजे तक जिला जेल जगाधरी में औचक तलाशी अभियान चलाया गया। इसकी अध्यक्षता एसपी जेल संजीव पातड़ ने की। तलाशी के दौरान सभी बंदियों व बंदी ब्लॉक १,२,३,४,५, जनरल वार्ड, जेल अस्पताल, सुरक्षा वार्ड, लंगर ब्लॉक, महिला वार्ड, जेल लाइब्रेरी, जेल उद्योगशाला, प्रशासनिक भवन तथा खुले एरिया की जेल सुरक्षा कर्मियों द्वारा गहनता से तलाशी ली गई और वहां की व्यवस्थाओं के बारे कैदियों से पूछताछ की। जेल में तलाशी के दौरान कोई भी निषेध वस्तु बरामद नहीं हुई। तलाशी के समय स्वयं एसपी जेल संजीव पातड़ मौजूद रहे। उनके साथ डीएसपी जेल भूपेंद्र सिंह, एएसपीजेल रघुबीर सिंह, एएसपी जेल नरेश कुमार, एएसपी कृष्ण कुमार सहित करीब 100 जेल सुरक्षा कर्मी उपस्थित रहे। बातचीत में जेल अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान नियमित अंतराल पर चलाया जाता है। डीजीपी जेल के दिशा निर्देश पर अवैध निषेध वस्तुओं पर पूर्ण पर रोक लगाने के लिए यह तलाशी करवाई गई है। भविष्य में भी इस प्रकार के तलाशी अभियान जारी रहेंगे। उद्देश्य सिर्फ इतना है कि जेल के अंदर पूर्णता अवैध निषेध वस्तुओं से मुक्त रखा जा सके। बता दें इस समय जेल में ११०० बंदी हैं। इससे पहले भी जिला पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया था तब भी सब कुछ ठीक ठाक और संतोषजनक मिला था।