अंतर राज्य बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : जिला की स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी चंद मिनट में बाइक चोरी कर वापस पंजाब पहुंच जाते थे। आरोपियों से गिरफ्तारी के बाद चोरी की 16 बाइक बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस बरामद की गई बाइकों की जांच कर रहे हैं। सैल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि अग्रसेन चौक पर दो युवक बिना नंबर प्लेट बाइक पर चोरी की फिराक में घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक मक्खन सिंह एएसआई इम्तियाज अली, मोकम सिंह, सुखदेव सिंह, विपिन, विनोद, कुलदीप, सुरेंद्र की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर अग्रसेन चौक पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद दो युवक बिना नंबर प्लेट बाइक पर आते दिखाई दिए। जो पुलिस टीम को देख भागने लगे। लेकिन कुछ ही दूरी पर जाकर टीम ने उन्हें दबोच लिया। आरोपियों से जो बाइक बरामद हुई है वह बाइक उन्होंने 22 नवंबर को जिला अंबाला के पिंजोखरा से चोरी की थी। पूछताछ में जिनकी पहचान पंजाब के जिला मोहाली के गांव रानी माजरा निवासी सुखजीत उर्फ माना व विक्रम उर्फ बिक्कू के नाम से हुई। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि दोनों आरोपी उसे प्राथमिक पूछताछ में चोरी की 16 बाइक बरामद हुई है। आरोपी चोरी की बाइक पर ही शहर में आकर घूमते थे और मौका लगते ही एक युवक बाइक चोरी कर मास्टर की से उसका ताला तोड़कर फरार हो जाते थे। आरोपियों से जो 16 बाइक बरामद हुई है वह अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, पंचकूला व पंजाब राज्य की है। पुलिस ने सभी बाइकों को कब्जे में लिया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी से और बाइक भी बरामद हो सकती है उसके लिए जांच की जा रही। इंचार्ज राजेश ने बताया कि आरोपी बाइक चोरी करते हैं, कुछ दूरी पर जाकर बाइक की नंबर प्लेट उतार कर फेंक देते थे और बाइक के चैसिज नंबर को भी खुर्द बुर्द कर देते थे। ताकि किसी को भी पहचान ना हो। पुलिस ने बाइक के साथ छेड़खानी करने की धारा भी आरोपियों पर लगाई है। आरोपी अंतर राज्य चोर गिरोह के सदस्य हैं। जो हरियाणा पंजाब में बाइके चोरी करते थे।
READ ALSO :- Yamunanagar : धर्म परिवर्तन को लेकर हुआ जमकर हंगामा, कई घंटे सड़को को किया जाम