सांसद अरविंद शर्मा ने सुशासन दिवस पर कई कार्यक्रमों में की शिरकत, कहा, पूर्व प्रधानमंत्री ने बढ़ाया है देश का गौरव
सांसद बोले, प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व की बात, आज देश हर मामले कर रहा है तरक्की
CITY LIFE HARYANA | रोहतक : सांसद डाक्टर अरविंद शर्मा ने कहा कि भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत को विश्व के मानचित्र पर अलग पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री के सपनों को कंेद्र व प्रदेश सरकार पूरा कर रही है, जिससे देश प्रत्येक मामले में तरक्की कर रहा है, यह प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व की बात है। शनिवार को सांसद डाक्टर अरविंद शर्मा ने स्वतंत्रता सैनानी पंडित मदन मोहन मालवीय तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष में आयोजित सुशासन दिवस पर आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत की। सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के हित के लिए ऐसे फैसले लिए है, जोकि ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिजारी वाजपेयी का 25 दिसंबर 1924 को साधारण परिवार में जन्म हुआ।