Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar- अमृत ने अल्फाबेट टाइपिंग व रिवर्स टाइपिंग में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नया रिकॉर्ड कायम किया

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड



Yamunanagar News
 जिला यमुनानगर के गांव चुहडपुरकलां निवासी अमृत ने अल्फाबेट टाइपिंग व रिवर्स टाइपिंग में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नया रिकॉर्ड कायम करते हुए इतिहास रचा है। अमृत ने अल्फाबेट में 𝟏.𝟖 𝟒 सेकंड तथा रिवर्स में 𝟐. 𝟔𝟏 मिल्ली सेकंड कंप्यूटर टाइपिंग रिकॉर्ड स्थापित किया है। युवक के घर बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच रहे हैं। 

जिले के प्रताप नगर के समीप गांव चुहडपुर कलां निवासी 𝟐𝟎 वर्षीय अमृत ने अल्फाबेट टाइपिंग में विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है। अमृत को मिली मेल के मुताबिक में बताया गया है कि अमृत को इंग्लिश अल्फाबेट फ्रॉम ए टू जेड विदाउट स्पेसिंग ऑन ए डेस्कटॉप इन 𝟏.𝟖𝟒 सेकंड स्थापित करने में चयनित किया गया है। अभी तक यह रिकॉर्ड मनोज वर्मा के नाम 𝟐 .𝟏𝟔 सेकंड दर्ज था। अमृत ने अल्फाबेट टाइपिंग में 𝟏.𝟖𝟒 मिल्ली सेकंड टाइप कर नया रिकॉर्ड कायम किया है। इसी प्रकार रिवर्स टाइपिंग जेड टू ए में मनोज ने नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अमृत ने रिवर्स टाइपिंग टाइपिंग में 𝟐. 𝟔𝟏 मिल्ली सेकंड समय लेते हुए नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। पुराना नेशनल रिकॉर्ड राणाकर त्रिपुरा के नाम 𝟑. 𝟏𝟔 सेकंड से दर्द है। 

अमृत को मिली मेल में बताया गया है कि फास्टेस्ट टू टाइप इंग्लिश अल्फाबेट विद आउट स्पेस इन रिवर्स ऑर्डर में 𝟐. 𝟔𝟏 मिल्ली सेकंड का समय लिया। 𝟏 अगस्त 𝟐𝟎𝟎𝟏 को जन्मे अमृत पुत्र अजमेर सिंह ने रिकॉर्ड बारे जानकारी देते हुए बताया कि वह तीन बड़ी बहनों में सबसे छोटे हैं। पिता मजदूरी करते हैं, मां ग्रहणी हैं। अमृत ने गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल छछरौली से 𝟐𝟎𝟏𝟗 में प्लस टू पास की है। उसके बाद 𝟏 साल कंप्यूटर कोर्स किया। अब प्राइवेट बीेए कर रहे हैं। उन्हें टाइपिंग का बड़ा शौक है। हॉर्टान से कोचिंग भी ले रहे हैं। गरीब परिवार में पले बढ़े अमृत को टाइपिंग का शौक है। गत 𝟕 दिसंबर को मिली मेल में उसे नया रिकॉर्ड स्थापित करने बारे जानकारी मिली है। अमृत ने बताया कि 𝟏𝟎 दिनों में उसे सर्टिफिकेट मिलने की संभावना है। अमृत के नया रिकॉर्ड बनाने पर ग्रामीणों ने उनके घर जाकर उन्हें सम्मानित किया। 

इस मौके पर निवर्तमान ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि विरेंद्र चौधरी, निवर्तमान सरपंच केहर सिंह, ओमकार, संजय, जयकुमार, बलिंदर, हरीश मित्तल, गीता राम कश्यप, अशोक कुमार, अरुण कुमार, सत्यपाल, खेम चंद, जसमेर आदि उपस्थित रहे।  

और ये भी पढ़ें..

Gurugram

भ्रष्टाचार के आरोपी में तन्मय गुप्ता  को 6 साल की जेल 

Yamunanagar

मारिया फातिमा ने जीता ड्रेपिंग क्वीन का खिताब









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads