हरियाणा 112। 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
उन्होंने 𝟏𝟏𝟐 की समस्त टीम को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार के सक्त्रिय सहयोग से यह महत्वाकांक्षी परियोजना नागरिकों को समर्पित की गई है। इसकी शुरूआत के बाद, एकल आपातकालीन हेल्पलाइन पर कॉल करने वाले व्यक्ति को न्यूनतम संभव समय में पुलिस सहायता प्रदान की जाती है, जिसके लिए ‘डायल 𝟏𝟏𝟐‘ की टीम सहित ईआरवी पर तैनात कर्मी प्रशंसा के पात्र हैं।
इन्हे मिला सम्मान
बेस्ट डिस्पैच ऑफिसर (पुलिस)
1. एचसी नीरज कुमार (अक्टूबर)
2. एचसी अरविंद कुमार (नवंबर)
बेस्ट डिस्पैच ऑफिसर (अग्नि एवं
स्वास्थ्य)
1. दीपक जोशी (अग्निशमन विभाग-नवंबर)
2. अजय कुमार (स्वास्थ्य विभाग- नवंबर)
कम्युनिकेशन ऑफिसर (सीओ और एससीओ)
1. रजनी सीओ-अक्टूबर।
2. शारदा डबला सीओ-अक्टूबर
3. रचना एससीओ-अक्टूबर
4. आरती रंगा, सीओ-नवंबर
5. नेहा तिवारी, सीओ-नवंबर
6. सुमन रंगा एससीओ-नवंबर
सर्वश्रेष्ठ ईआरवी
फरीदाबाद (ईआरवी नंबर एचआर 99 0188 ‘ए’)
1. ईएसआई महेंद्र
2. सीटी विक्त्रम
3. सीटी विजय
सोनीपत (ईआरवी नंबर एचआर 99 0654 ‘बी’)
1. ईएसआई श्याम सिंह
2. सीटी विशाल काजल
3. सीटी सुनील कुमार
करनाल (ईआरवी नंबर एचआर 99 0437 ‘बी’)
1. ईएसआई राजपाल सिंह
2. सीटी पवन कुमार
3. ईएचसी जीत राम
गुरुग्राम (ईआरवी नंबर एचआर 99 0301)
1. ईएचसी सुरेंदर
2. सीटी योगेश
3. सीटी नवीन
रोहतक (ईआरवी नंबर एचआर 99 0597)
1. ईएएसआई जसबीर
2. एसपीओ राजपाल
3. ईएचसी सुनील
मेवात/नूह (ईआरवी नंबर एचआर 99 0477)
1. ईएएसआई जेलदार
2. सीटी जफरू
3. एसपीओ दिगंबर
और ये भी पढ़ें..
Chandigarh
मृतक
पुलिसकर्मियों के परिजनों को दी गई 1 करोड़ रुपये की सहायता