ओमीक्रोन के 3 तो कोरोना के 14 एक्टिव केस
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : हरियाणा मे ओमीक्रोन की दस्तक के बाद आज यमुनानगर जिले में कोरोना के नए वेरियंट ने दस्तक दे दी है। ओमिक्रोन के 3 मामले सामने आए है। जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी है। नीदरलैंड से दंपत्ति लौटा था जिसके बाद उनका 7 दिन का क्वारन्टीन रहने के बाद उनका आरटीपीसी आर टेस्ट कराया गया था, 19 दिसंबर को दंपत्ति में कोरोना संक्रमण मिला जिसके बाद उन्हें अस्पताल के कोरोनावायरस वार्ड में भर्ती कराया गया और 20 दिसंबर कोइनका जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजा गया था। उनकी रिपोर्ट में ओमीक्रोन मिला है। दंपत्ति के संपर्क में आई युवक की बहन को भी हुआ ओमीक्रोन पाया गया है। वहीं इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि प्रशासन की तैयारियां पूरी है। सभी से अपील है कि कोविड नियमो का पालन करें खुद भी सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखे।
विदेशो से आने वाले लोगो पर विशेष नज़र रखी जा रही है। उन्हें सात दिन क्वारंटाइन रखने के बाद आठवें दिन अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर का टेस्ट कराया जा रहा है। सात दिन क्वारंटाइन रहने के बाद नीदरलैंड से लौटे 30 वर्षीय युवक, उसकी 31 वर्षीय पत्नी का आरटीपीआर टेस्ट कराया गया था। 19 दिसंबर को दंपती में कोरोना संक्रमण मिला था। जिस पर उन्हें अस्पताल में कोरोना वार्ड में दाखिल कराया गया। इसके साथ ही युवक की 33 वर्षीय बहन भी कोरोना संक्रमित मिली थी। स्वास्थ्य विभाग ने इन तीनों के सैंपल व्होल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली लैब में भिजवाए थे। जिससे नए वैरिएंट का पता लगाया जा सके। अब इनमें नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। वैसे तो स्वास्थ्य विभाग विदेश से लौटने वाले सभी यात्रियों की निगरानी रख रहा है, लेकिन हाईरिस्क 12 देशों पर विशेष नजर है। इनमें यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोस्तवाना, चीन, मारीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगाकांग व इजराइल को हाईरिक्स श्रेणी में रखा गया है।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कोरोना की स्थिति के बारे में बताया कि आज 27 दिसम्बर को जिला यमुनानगर में कोरोना के 2 पॉजिटिव मरीज आए हैै। जिला यमुनानगर में कोविड-19 का रिकवरी रेट 98.27 प्रतिशत हो गया है। जिले का डबलिंग रेट 278 दिन है। उन्होंने बताया कि जिला में कुल आबादी का 43.58 प्रतिशत का कोरोना टेस्ट हो गया है। अब तक जिले में कुल 24752 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 80 यमुनानगर के बाहर अन्य स्थानों के हैं। अब तक जिले में 24326 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। अब जिले में कोरोना के 14 सक्रिय मरीज हैं जोकि अस्पताल मेें दाखिल है। अभी तक कुल 523921 सैंपल ले लिए गए हैं, जिनमें से 495486 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 1150 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।