प्रदेश सरकार के खिलाफ कोंग्रस का प्रदर्शन
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक रेस्ट हाउस जगाधरी में हुई, जहाँ कांग्रेसी कार्यकर्तों ने सरकार को घेरने को लेकर चर्चा की। कोंग्रस जिला प्रभारी सुरेश यूनिसपुर ने बताया की कल पंचकूला में बेरोज़गारी और पेपरलीक व नौकरियों में भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ एक विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा। जिसमें हरियाणा लोक सेवा आयोग का घेराव भी किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्तों का हौसला बढ़ाते हुए कहा की प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कल होने वाले प्रदर्शन में बढ़ - चढ़ कर भाग लेना है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार भ्रष्टाचारियों को सरंक्षण देने में लगी हुई है। विधायक रेणु बाला ने कहा भ्रष्टाचारियों की इस सरकार से हर वर्ग दुखी है और कांग्रेस जनता की आवाज़ को लगातार उठाने का काम करते रहेंगे। कोर्डिनेटर ज़िला कांग्रेस कमेटी व वरिष्ठ नेता श्याम सूंदर बत्रा ने बताया की कर्मचारी चयन आयोग और हरियाणा लोक सेवा आयोग भ्रष्टाचार का अड्डा बन कर रह गया है । हरियाणा में बेरोजगारी चरम पर है, कांग्रेस इन्हीं मुद्दों को लेकर कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल के नेतृत्व में एवं कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा की अध्यक्षता में विशाल धरना प्रदर्शन कर रही है उन्होंने बताया कि सभी कांग्रेस जन भारी संख्या में प्रदर्शन में भाग लेने पंचकुला जाएँगे ।
कांग्रेस सेवा दल , प्रदेश महिला कांग्रेस, प्रदेश युवा कांग्रेस ,एनएसयूआई, लीगल सेल, इंटेक् व सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ता इस प्रदर्शन में भाग लेंगे और भारी संख्या में पूरे प्रदेश से कांग्रेस कार्यकर्ता इस धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे। इस मौक़े पर ज़िला प्रभारी सुरेश यूनिसपूर, विधायक सढोरा रेणुबाला, कोर्डिनेटर ज़िला कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन ज़िला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा, वेद मेहरमपूर, नरपाल गुज्जर, सतीश तेजली, दवेंदर चावला, मनोज जयरामपुर, दवेंदर पार्षद, अमरजीत कोहली, सचिन शर्मा, राजेश शर्मा, नरसिंग पाल,संदीप चौधरी, मोनिका डुमरा, पवन चोपड़ा, अशोक पूर्व ज़िला पार्षद, उषा कमल, हरमींन कोहली, सुमन सैनी, टी पी सिंह,आकाश बतरा, हार्दिक सखुजा , निर्मल ककडोनी, दिनेश डुमरा,जब्बार पोसवाल, वसीम दाऊदी, अभयजीत ,चेतन बक्शी आदि मौजूद रहे।
READ ALSO :- Yamunanagar- पुरानी सरकारों में किसानों की मौत गोलियों और लाठीचार्ज में हुई : कवँरपाल