सिरसा बार एसोसिएशन
हाइलाइट्स
- वकीलों ने सेशन जज रूम के बाहर की जमकर नारेबाजी
- सिरसा के वकीलों की हड़ताल आज पांचवे दिन भी जारी
- आज पांचवे दिन भी वकील नो वर्क डे पर गए
- सिरसा बार एसोसिएशन ने सिरसा पुलिस प्रशासन को दी चेतावनी
- जब तक महिला पुलिसकर्मी पर मामला दर्ज नहीं होगा तब तक रहेगी हड़ताल जारी
- बीते सोमवार को वकील और महिला पुलिसकर्मी की आपस में हुई थी कहासुनी
- महिला पुलिस कर्मी गुरमीत कौर पर वकील ठाकुर जांगड़ा से मारपीट करने का आरोप
- सिरसा एसपी ने दोनों पक्षों की जाँच के आदेश दिए
- दोनों पक्षों ने सिरसा पुलिस को दी शिकायत
इस
मामले में सिरसा के पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया कि महिला पुलिस
और वकीलों की और से शिकायत आई है, जिस पर उन्होंने जाँच के आदेश दिए है। जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही होगी।
अधिवक्ता
ठाकुर जांगड़ा ने बताया कि कोर्ट में महिला पुलिसकर्मी ने उसके साथ दुर्व्यवहार
किया इस पूरी घटना को कोर्ट में मौजूद सभी लोगों ने देखा। उन्होंने कहा कि
पुलिसकर्मी ने मेरा कॉलर पकड़ा और धक्का मारा अब हमारी मांग यह है कि उस
पुलिसकर्मी पर मामला दर्ज किया जाए।
अधिवक्ता
सौरभ ने कहा कि पिछले कई दिनों से इस मामले को लेकर कोर्ट में नो वर्क चल रहा है। और आज हमने सेशन जज कि कोर्ट रूम के
बाहर धरना लगाया है। हम चाहते हैं कि उस पुलिस
कर्मचारी पर कार्यवाही की जाए।
ये भी पढ़ें..
Panchkula
पंचकूला में न्यूड वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले गैंग का पर्दाफाश