Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- बीते साल अपराधियों से अधिक स्मार्ट नजर आई हरियाणा पुलिस

𝐈𝐧 𝐚 𝐦𝐚𝐬𝐬𝐢𝐯𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞-𝐰𝐢𝐝𝐞 𝐜𝐫𝐚𝐜𝐤𝐝𝐨𝐰𝐧 𝐨𝐧 𝐥𝐢𝐬𝐭𝐞𝐝 𝐜𝐫𝐢𝐦𝐢𝐧𝐚𝐥𝐬, 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐏𝐨𝐥𝐢𝐜𝐞 𝐡𝐚𝐬 𝐚𝐫𝐫𝐞𝐬𝐭𝐞𝐝 𝟑𝟖𝟓 𝐦𝐨𝐬𝐭 𝐰𝐚𝐧𝐭𝐞𝐝 𝐨𝐟𝐟𝐞𝐧𝐝𝐞𝐫𝐬 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐚 𝐦𝐨𝐧𝐞𝐭𝐚𝐫𝐲 𝐫𝐞𝐰𝐚𝐫𝐝 𝐭𝐨𝐭𝐚𝐥𝐥𝐢𝐧𝐠 𝐑𝐬 𝟔𝟒.𝟑𝟎 𝐥𝐚𝐤𝐡 𝐝𝐮𝐫𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐲𝐞𝐚𝐫 𝟐𝟎𝟐𝟏.


चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने बीते साल 𝟐𝟎𝟐𝟏 के दौरान नामचीन व कुख्यात अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 𝟑𝟖𝟓 मोस्टवांटेड को गिरफ्तार कर उनके अंजाम तक पहुंचाया है। इन अपराधियों के सिर पर कुल 𝟔𝟒 लाख 𝟑𝟎 हजार रूपये का इनाम था।

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार अग्रवाल ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से लूट, डकैती, रंगदारी, हत्या, हत्या के प्रयास और स्नैचिंग सहित जघन्य अपराधों के सैकड़ों मामलों का समाधान हुआ है। अपराधियों पर बड़े पैमाने पर की गई कार्रवाई कई गंभीर मामलों को सुलझाने के साथ-साथ क्राइम की रफ्तार पर अंकुश लगाने में भी मददगार साबित हुई।

संगठित अपराध से निपटने के लिए गठित स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) सहित हमारी फील्ड इकाइयों ने इन अपराधियों और गैंगस्टरों का एक डेटाबेस तैयार किया, जिससे उनके ठिकानों का पता लगाते हुए काबू किया जा सका। अपराध जांच एजेंसी द्वारा भी कुख्यात बदमाशों के ठिकानों पर पूरे साल कड़ी नजर रखते हुए उन पर प्रभावी कार्रवाई की गई।

अपराधियों की गिरफ्तारी के जिलेवार आंकड़ों का ब्योरा देते हुए डीजीपी ने बताया कि गुरुग्राम से सर्वाधिक 𝟕𝟑 मोस्ट वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद नारनौल से 𝟒𝟒, फरीदाबाद से 𝟒𝟑, सोनीपत से 𝟐𝟖, पलवल से 𝟐𝟓, कुरुक्षेत्र और झज्जर से 𝟐𝟐-𝟐𝟐, रोहतक से 𝟐𝟏, पानीपत से 𝟏𝟖, कैथल से 𝟏𝟔, नूंह से 𝟏𝟒, पंचकूला और करनाल से 𝟏𝟑-𝟏𝟑, रेवाड़ी से 𝟏𝟎, यमुनानगर से 𝟓, अंबाला, भिवानी और दादरी से 𝟒-𝟒, हांसी से 𝟐 और 𝟏-𝟏 मोस्टवांटेड को हिसार, फतेहाबाद, जींद और सिरसा जिले से गिरफ्तार करके उनके अंजाम तक पहुंचाया गया।

उन्होंने कहा कि अपराध जगत की इन बड़ी मछलियों की गिरफ्तारी के लिए खुफिया जानकारी देने वाले मुखबिरों को 𝟔𝟒 लाख 𝟑𝟎 हजार रुपये की इनाम राशि भी दी गई। फील्ड यूनिट्स के साथ-साथ स्पेशल टास्क फोर्स ने भी इन गिरफ्तारियों को अंजाम देने में सराहनीय योगदान दिया।

Disclosing this here today, Director General of Police (DGP), Haryana, P.K. Agrawal said that arrest of these offenders resulted in the resolution of hundreds of cases of heinous crimes including loot, robbery, dacoity, extortion, murder, attempt to murder, and snatching. The large-scale crackdown on criminals also helped us in solving many cases as well as preventing several crimes.

In addition to the Special Task Force (STF), formed to deal with organized crime, our field units had prepared a database on such criminals and gangsters, which helped them trace their locations. The Crime Investigation Agency sleuths had also kept a close watch on their hideouts resulting in an effective crackdown on them throughout the year.

Referring to the district-wise figures of the arrest of offenders, the DGP said that a maximum of 73 most wanted criminals were arrested from Gurugram followed by 44 in Narnaul, 43 in Faridabad, 28 in Sonipat, 25 in Palwal, 22 each in Kurukshetra and Jhajjar, 21 in Rohtak, 18 in Panipat, 16 in Kaithal, 14 in Nuh, 13 each in Panchkula and Karnal, 10 in Rewari, 5 in Yamunanagar, 4 each in Ambala, Bhiwani and Dadri, 2 in Hansi and 1 each from Hisar, Fatehabad, Jind and Sirsa districts.

“An amount of Rs 64.30 lakh has been given to the informers who provided credible information about them which led to the arrest of these big fishes. In addition to field units, the Special Task Force had also done a commendable job of making these arrests”, he added.

Issuing a stern warning to criminals, the DGP said that there is no place for crime and criminal elements in the state.

Instructing the Commissioners of Police and district Superintendents of Police, the DGP told them to continue making intensive efforts against the hard-core criminals and organized gangs with an iron hand. The state police will continue to vigorously enforce law and order and prevent crime to ensure the safety and security of the people.

 क्रिमीनल्स को चेतावनी

डीजीपी ने अपराधियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य में अपराध और आपराधिक तत्वों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने सभी पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वे कट्टर अपराधियों, संगठित गिरोह व असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करें। पुलिस द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना व अपराध पर शिकंजा कसना लगातार जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें.. 

Chandigarh

स्टिंग से हुआ साफ, पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री की जान को खतरे में डाला: मनोहर लाल

Panchkula

कोरोना ब्लास्ट- 1065 कोरोना संक्रमित   

Chandigarh

हरियाणा कौशल रोजगार निगम: दिए जाने वाले रोजगार में अनुभव को दी जाए प्राथमिकता: मनोहरलाल








 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads