𝐏𝐀𝐍𝐂𝐇𝐊𝐔𝐋𝐀 𝐌𝐄𝐈𝐍 𝐀𝐀𝐉 𝐅𝐔𝐓𝐀 𝐂𝐎𝐑𝐎𝐍𝐀 𝐁𝐎𝐌𝐁, 𝟏𝟎𝟔𝟓 𝐍𝐀𝐘𝐄 𝐂𝐎𝐑𝐎𝐍𝐀 𝐒𝐀𝐍𝐊𝐑𝐀𝐌𝐈𝐓 𝐌𝐀𝐑𝐈𝐙𝐎𝐍 𝐊𝐈 𝐇𝐔𝐈 𝐏𝐔𝐒𝐇𝐓𝐈.
पंचकूला सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने की पुष्टि।
पंचकूला की कोविड लैब में आज 𝟏𝟎𝟔𝟓 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
इनमें से 𝟕𝟑𝟒 मरीज़ पंचकूला जिले के नागरिक हैं।
जिनमें 𝟒𝟐𝟔 पुरुष और 𝟑𝟎𝟖 महिलाएं शामिल हैं।
मौजूदा समय में पंचकूला जिले में 𝟐𝟑𝟒𝟑 कोरोनाग्रस्त सक्रिय मरीज़ है।
जिनका इलाज पंचकूला स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है।
इनमें 𝟐𝟑𝟎𝟎 मरीज़ होम इसोलेशन में हैं जबकि 𝟒𝟑 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
पंचकूला जिले में अबतक 𝟑𝟖𝟐 लोगों की कोरोना के चलते हो चुकी है मौत।
जिले में अबतक 𝟓𝟑𝟕𝟐𝟕𝟔 लोगों का किया जा चुका है कोरोना टेस्ट।
पंचकूला में अबतक 𝟐𝟓𝟏𝟐 लोग विदेश से लौटे हैं।
जिनमें से 𝟐𝟒𝟗𝟎 को ट्रेस किया जा चुका है और स्वास्थ्य विभाग उनपर नज़र रखे हुए हैं।
वहीं, विदेश से लौटे 𝟐𝟐 लोगों को ट्रेस करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगी हुई हैं।
Panchkula-
Chandigarh
Chandigarh